द लीडर : पश्चिम बंगाल और असम विधानसभा चुनाव में पहले चरण का मतदान जारी है. असम की 47 विधानसभा सीटों पर दोपहर करीब एक बजे तक 37.08 प्रतिशत मतदान हो चुका है. जबकि बंगाल की 30 विधानसभा सीटों पर 40.73 प्रतिशत वोटिंग हुई है. बंगाल की इन 30 सीटों पर 191 उम्मीदवार मैदान हैं और 73 लाख मतदाताओं को अपने मताधिकार का उपयोग करना है.

बंगाल में आठ चरणों में चुनाव होना है. पहले चरण यानी आज-शनिवार को जिन जिलों में चुनाव है. वो हैं-बांकुरा, पुरुलिया, झारग्राम, पश्चिमी और पूर्वी मिदनापुर जिले. यहां सुरक्षा व्यवस्था के कड़े बंदोवस्त किए गए हैं.

असम में कई मतदान केंद्रों को बेहद खूबसूरती के साथ सजाया गया है, ये मॉडल केंद्र हैं. केंद्रों पर वोट डालने वालों की कोविड की स्क्रीनिंंग भी की जा रही है.
Polling parties in Tezpur being despatched for respective polling stations – @ceo_assam @PIB_Guwahati @DDNewslive @airnewsalerts pic.twitter.com/LNE0Zp8mfx
— Spokesperson ECI (@SpokespersonECI) March 26, 2021
बंगाल और असम में सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है. वरिष्ठ अधिकारी मतदान केंद्रों का भ्रमण कर रहे हैं.
बंगाल के मुकाबले असम में मतदान थोड़ा स्लो है. इसकी अपेक्षा बंगाल के मतदाता अधिक निकल रहे हैं. बंगाल में 65 से 70 फीसद तक वोटिंंग होने की संभावना जताई जा रही है.
37.06% and 40.73% voter turnout recorded till 1 pm, in the first phase of polling in Assam and West Bengal Assembly elections, respectively: Election Commission of India.
— ANI (@ANI) March 27, 2021