
द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में शाह शराफ़त मियां रहमतुल्ला अलैह के सज्जादानशीन शाह सक़लैन मियां हुज़ूर के विसाल होने के बाद पहली बार जुलूस-ए-मुहम्मदी की क़यादत उनके जानशीन ग़ाज़ी मियां ने की. सुबह के वक़्त ग़ाज़ी मियां गुलाबनगर में बशीर मियां की दरगाह पहुंचे.