
द लीडर हिंदी: यूपी के जिला बरेली में मोहम्मदी के जुलूस को लेकर विवाद होने लगा है. अलग अलग आयोजकों की तरफ से अलग अलग ग्रुपों में मैसेज दिए गए हैं. जिसमें कहा गया कि अगर सालों पुराना रास्ता नहीं दिया तो जुलूस नहीं उठाएंगे. इसे लेकर शनिवार रात बारादरी थाने में आयोजकों और पुलिस की सहमति के प्रयास चले.वही इस मौके पर दरगाह प्रमुख मौलाना सुब्हान रज़ा ख़ान ने मदाख़लत की है. उन्होंने कहा-अंजुमनों को जुलूस में आने के लिए पुराना रूट ही दें…