हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद मुश्किल में ‘ईडी’ के अधिकारी ,एफआईआर दर्ज

0
68

द लीडर हिंदी: इनदिनों देश की केंद्रीय जांच एजेंसी ‘ईडी’ विपक्षी नेताओं को परेशान करने के मुहिम पर लगी हुई है. लालू हो या तेजस्वी, या फिर दिल्ली के सीएम सभी की जिम्मेदारी ईडी ने संभाल रखी है. और अब झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन पिछले काफी वक्त से उसके निशाने पर हैं.

बता दें पिछले तीन दिनों से सोरेन को गिरफ्तार करने के लिए दिल्ली से रांची तक चले हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद कल देर रात उन्हें गिरफ्तार कर लिया. लेकिन इसी बीच ईडी की भी मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही है दरअसल सोरेन की पार्टी जेएमएम ने ईडी के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज करा दी है. पार्टी ने ईडी पर सोरेन को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.

बता दें दिल्ली में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास पर ईडी की दबिश को लेकर रांची अनुसूचित जाति-जनजाति थाने में झारखंड मुक्ति मोर्चा की तरफ से यह एफआईआर दर्ज कराई गई है. अब ईडी के अधिकारियों पर आरोप लगाया गया है कि वे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को प्रताड़ित करने में लगे हैं. अब अगर रांची की पुलिस एक्शन में आ जाती है तो प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी मुश्किल में पड़ सकते हैं.

बता दें कि रांची में ईडी के अधिकारियों ने भारी सुरक्षा घेरे के बीच सोरेन से कथित भूमि घोटाले से जुड़े मनी लांड्रिंग केस में उनके आवास पर पूछताछ शुरू की.वही सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन से इससे पहले 20 जनवरी को इसी मामले में पूछताछ की गई थी. एक अधिकारी ने बताया कि उस दिन पूछताछ पूरी नहीं हो पाई थी. उस दिन सोरेन से सात घंटे से अधिक वक्त तक पूछताछ की गई थी.

ईडी के अधिकारियों ने कहा कि झारखंड में ‘माफिया द्वारा भूमि के स्वामित्व को गैर कानूनी तरीके से बदलने के एक बड़े रैकेट’ की जांच के तहत सोरेन से पूछताछ की जा रही है. अभी कुछ दिनों पहले सोरेम रफूचक्कर हो गए थे. जिसके बाद उनके लापता होने को पोस्टर भी लगा दिये गए थे.अब जो की हेमंत ईडी के सामने पेश हुए तो कही ना कही ईडी को उनके परेशान करने का खामियाजा भूगतना पड़ रहा है.

वही गिरफ्तारी के बाद हेमंत सोरेन ने कहा कि समझौते की भीख नहीं लूंगा, मैं लड़ा हूं और लड़ूंगा.बता दें बुधवार को मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में उन्हें गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने सीएम पद से भी इस्तीफा दे दिया है.हेमंत सोरेन की जगह अब परिवहन मंत्री चंपई सोरेन राज्य के मुख्यमंत्री का पद संभालेंगे. विधायक दल की बैठक में उन्हें प्रदेश का नया मुख्यमंत्री चुन लिया गया है.