Earthquake : मिजोरम में लगे भूकंप के झटके, रिएक्टर स्केल पर 3.7 तीव्रता दर्ज

द लीडर : मिजोरम में रविवार सुबह करीब 9:00 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (भूकंप विज्ञान) के अनुसार, रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.7 दर्ज की गई.

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप का केंद्र मिजोरम राज्य के लंगुलई जिले में था यह मिजोरम में दक्षिण पश्चिम में स्थित एक जिला है जो राजधानी आइजोल के बाद सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला जिला है. मिजोरम में भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोग घरों के बाहर निकल आए मिजोरम में भूकंप सुबह 9:00 बज कर 3:00 मिनट पर आया रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.7 आंकी गई है. हालांकि भूकंप (earthquake) से किसी प्रकार की जान-माल की हानि नहीं होने की खबर है.

शनिवार को हिमाचल प्रदेश में आया था भूकंप

हिमाचल प्रदेश में शनिवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने भूकंप के झटके लगने की पुष्टि करते हुए कहा था कि भूकंप की रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 3 रही थी. भूकंप का केंद्र धर्मशाला (Dharamshala) रहा था.

15 दिन में असम में आया 2 बार भूकंप

असम में 15 दिन के अंतराल में दो बार भूकंप आ चुका है. असम के सोनितपुर जिले में 5 मई को भूकंप के झटके लगे थे जबकि इससे पहले 28 अप्रैल को भी असम में भूकंप आया था. 28 अप्रैल को आए भूकंप की तीव्रता 6.4 दर्ज की गई थी, वही 5 मई को भूकंप की तीव्रता 3.5 थी.

Abhinav Rastogi

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…