UP के कई शहरों में भारी बारिश से दशहरा कार्यक्रमों में खलल

The leader Hindi: उत्तर प्रदेश में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है. बुधवार को राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में भारी बारिश हुई. मौसम विभाग ने इसकी जानकारी दी. दशहरे के दिन हुई बारिश के कारण कानपुर, लखनऊ और कई अन्य जिलों में जगह जगह रावण दहन स्थलों पर पानी भर गया, जिसकी वजह से दशहरा के कार्यक्रमों में खलल पड़ा.

आंचलिक मौसम केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है. इसमें कहा गया है कि पिछले 24 घंटों के दौरान बहराइच में सबसे ज्यादा 11 सेंटीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई. इसके अलावा भिनगा (श्रावस्ती) में 10, ज्ञानपुर भदोही में छह, जौनपुर, कानपुर और महोबा में चार-चार, कुलपहाड़ (महोबा), मौदहा (हमीरपुर), कर्नलगंज (गोंडा), इकौना (श्रावस्ती), सलेमपुर (देवरिया), हंडिया (प्रयागराज), जमानियां (गाजीपुर), तुर्तीपार (बलिया) तथा बलरामपुर में तीन तीन सेंटीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई.

राजधानी लखनऊ तथा आसपास के विभिन्न जिलों में आज सुबह से ही बारिश का सिलसिला शुरू हो गया. प्रदेश के विभिन्न जिलों में इस बारिश के कारण दशहरा कार्यक्रमों के आयोजन पर बुरा असर पड़ा. कई स्थानों पर दहन के लिए खड़े किए गए रावण, कुंभकर्ण और मेघनाथ के कागज के बने पुतले पानी पड़ने से गीले हो गए.मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीन दिनों तक प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में ज्यादातर स्थानों पर तथा पश्चिमी इलाकों में कई जगहों पर बारिश होने की संभावना है और कुछ स्थानों पर भारी वर्षा भी हो सकती है.

लखनऊ में ऐशबाग रामलीला मैदान के सचिव आदित्य द्विवेदी ने बताया कि हम वैकल्पिक व्यवस्था कर रहे हैं। हमारे पास हॉल है अगर बारिश इसी तरह होती रही तो रामलीला का मंचन हॉल में होगा। हम रावण दहन बाहर करेंगे इसके लिए हम रावण का पुतला लौमिनेट करने जा रहे हैं। बारिश होती रहेगी तब भी रावण जलेगा.

 

ये भी पढ़े:

RSS प्रमुख मोहन भागवत पहुंचे नागपुर, रेशमीबाग में की शस्त्र पूजा

https://theleaderhindi.com/rss-chief-mohan-bhagwat-reached-nagpur-performed-weapon-worship-in-reshmibagh/

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…