द लीडर हिंदी : भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है.उन्होंने शनिवार सुबह सोशल मीडिया वेबसाइट एक्स पर पोस्ट करके इसकी जानकारी दी है.शिखर धवन ने 34 टेस्ट और 167 एकदिवसीय मैच खेले हैं. उन्होंने एकदिवसीय मैचों में 6793 रन जबकि टेस्ट मैचों में उन्होंने 58 पारियों में 2315 रन बनाए हैं.
इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए शिखर धवन भावुक हुए.शिखर धवन ने कहा, “आज मैं एक ऐसे मोड़ पर खड़ा हूं जहां से पीछे देखने पर सिर्फ़ यादें ही नज़र आती हैं और आगे देखने पर पूरी दुनिया. मेरी हमेशा से सिर्फ एक ही मंज़िल थी इंडिया के लिए खेलना और वो हुआ भी जिसके लिए मैं कई लोगों का शुक्रगुज़ार हूं.”शिखर धवन ने अपने परिवार, बचपन के कोच, भारतीय टीम, बीसीसीआई, डीडीसीए और फ़ैंस का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा कि अपनी क्रिकेट जर्नी को अलविदा कहते हुए मेरे मन में इस बात का सुकून है कि मैं इंडिया के लिए खेला.
बतादें शिखर ने आखिरी इंटरनेशनल मैच 10 दिसंबर 2022 को खेला था.बता दें लंबे समय से इंटरनेशनल क्रिकेट टीम में वापसी के लिए संघर्ष कर रहे गब्बर’ यानी शिखर धवन ने 24 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से अचानक संन्यास का ऐलान कर दिया है. आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन होने वाला है. इससे पहले यह फैसला लेने शिखर धवन के लिए आसान नहीं रहा होगा.https://theleaderhindi.com/mayawati-targets-sp-congress-for-not-supporting-bharat-bandh/