द लीडर हिंदी : ईरान और इजरायल के बीच तनाव बरकरार है. ईरान में हमास सरगना की मौत के बाद हालाक काफी खराब होते नजर आ रहे है.दोनों के बीच टकराव की स्थिति बनी हुई. जिसका असर अब भारत पर भी दिखने लगा. ताज़ा जानकारी के मुताबीक इजरायल समेत मिडिल ईस्ट के देशों में मौजूदा हालात और तनाव देखते हुए एयर इंडिया (Air India) ने 8 अगस्त तक के लिए भारत और तेल अवीव के बीच की उड़ानों को निलंबित कर दिया है.एयर इंडिया ने तत्काल प्रभाव से तेल अवीव के लिए नई दिल्ली से आने-जाने वाली अपनी सारी उड़ाने रद्द कर दी है. बता दें उड़ाने रद्द करने की जानकारी खुद एयर इंडिया ने दी है.
एयर इंडिया ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर लिखा, ‘मध्य पूर्व के कुछ हिस्सों में चल रही स्थिति को देखते हुए, हमने 08 अगस्त 2024 तक तत्काल प्रभाव से तेल अवीव से आने-जाने वाली अपनी उड़ानों के निर्धारित संचालन को निलंबित कर दिया है. इसके साथ ही एयरलाइन ने कहा, ‘हम लगातार स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और इस अवधि के दौरान तेल अवीव से आने-जाने के लिए कंफर्म बुकिंग वाले अपने यात्रियों को सहायता मुहैया करा रहे हैं. इसमें फ्लाइट्स री-शेड्यूल और कैंसिलेशन पर एक बार की छूट शामिल है.https://theleaderhindi.com/scene-of-devastation-in-wayanad-kerala-death-toll-crosses-200-4-people-rescued-alive-on-fourth-day/
ईरान की इजरायल को खुली चेतावनी
बता दें कि हमास चीफ इस्माइल हानिया की तेहरान में मौत के बाद ईरान ने इजरायल को हमले की खुली चेतावनी दी है. ईरान के चेतावनी के बाद मध्य एशिया क्षेत्र में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. वहीं, पिछले साल 7 अक्टूबर से ही इजरायल और हमास के बीच युद्ध जारी है.