बरेली में मेडिकल स्टोर से मिली तीन करोड़ की नशीली दवाइयां, एक गिरफ्तार

द लीडर हिंदी : यूपी के ज़िला बरेली में बीती रात जिस क़िला मेडिकल स्टोर पर छापा मारा गया था. उससे लाखों की नहीं, बल्कि करोड़ों की नशीली दवाओं का धंधा हो रहा था. इस बात का राज़फ़ाश एंटी नारकोटिक्स टॉस्क फोर्स यानी एएनटीएफ ने क़ाग़ज़ी कार्रवाई पूरी करने के बाद किया है.

मेडिकल स्टोर और सीबीगंज के महेशपुरा में स्थित गोदाम से नशीली दवाओं, कफ़ सीरप का इतना बड़ा ज़ख़ीरा मिला है कि एएनटीफ ने उसकी क़ीमत अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में करीब तीन करोड़ से ज़्यादा बताई है. इसे अलग-अलग देखें तो 8 पेटी ट्रामाडोल यानी 1 लाख 9 हजार 584 कप्सूल, 5 पेटी Alprazolam यानी 2 लाख 20 हजार टेबलेट, 233 पेटी कोडेइन फॉस्फेट की 23 हजार 276 सिरप, 2 डिब्बा नाइट्राजेपम में 1800 टेबलेट मिली है. इनकी अन्तर्राष्ट्रीय बाज़ार में कीमत अनुमानित 3 करोड रुपये है.

इस संबंध में क़िला मेडिकल स्टोर के संचालक मुन्ने अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उससे एक मोबाइल और 1,66,630 रुपये नक़द बरामद हुए हैं. पुलिस ने बताया कि पूछताछ में मुन्ने अंसारी ने जानकारी दी कि उसके भाई बबलू उर्फ क़मर अली के संपर्क में कुछ लोग हैं, जो इन दवाइयों की खेप लाकर देते हैं. उन्हें गोदाम में रखने के बाद मेडिकल स्टोर से बेचा जाता है. एएनटीएफ के छापे से पहले इस मेडिकल स्टोर की पहचान दवाओं पर 20 प्रतिशत छूट देने को लेकर थी.

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

ईकोइल (ECOIL): पुराने जले खाद्य तेल से बायोडीजल तक, एक वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी ने शार्क टैंक इंडिया 4 में मचाई धूम

मुंबई- राजस्थान से शुरू हुई एक भारतीय कंपनी, ईकोइल (ECOIL), ने टीवी शो _शार्क टैंक इंडिया 4_ में अपनी अनोखी पहल से सबका दिल जीत लिया। पर्यावरण संरक्षण के लिए…

बरेली में 12वीं फेल बनकर घूम रहा था इंटेलीजेंस का डायरेक्टर, ऐसे फंसा

बरेली में इंटेलीजेंस नेटवर्क का डायरेक्टर बनकर घूमने वाले 12वीं फेल नटवरलाल को थाना प्रेमनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।