नई दिल्ली। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में पूरे देश में वैक्सीनेशन की मुहिम को गति देने की कोशिश की जा रही है. इसी कड़ी में दिल्ली में बुधवार से ड्राइव इन वैक्सीनेशन अभियान शुरू किया जा रहा है.
यह भी पढ़े: ‘टूलकिट’ मामले में अब राहुल गांधी भी कूदे, बोले- ‘सत्य डरता नहीं’
अब गाड़ियों में बैठे-बैठे ही लगवा सकेंगे वैक्सीन
इस अभियान के तहत लोग अपनी गाड़ियों में बैठे-बैठे ही वैक्सीन लगवा सकेंगे. देश के कई दूसरे हिस्सों में इस प्रकार की पहल की जा चुकी है. दिल्ली में इसकी शुरुआता द्वारका इलाके में स्थित वेगास मॉल से होगी.
सीएम केजरीवाल की मौजूदगी में होगी शुरुआत
26 मई को इस अभियान की शुरुआत दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मौजूदगी में द्वारका इलाके में स्थित वेगास मॉल से होगी. कार में टीकाकरण के इस अभियान के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है.
यह भी पढ़े: Patanjali की डेयरी यूनिट के हेड सुनील बंसल की कोरोना से मौत
टीका लगवाने के बाद आधे घंटे तक कार में ही बैठना होगा
टीका लगवाने के बाद लोगों को आधे घंटे तक कार में ही बैठकर इंतजार करना होगा. ऐसा इसलिए करना होगा ताकि पता चल सके की वैक्सीन लगवाने के बाद किसी व्यक्ति को कोई परेशानी तो नहीं हो रही है.
वैक्सीनेशन सेंटर्स पर होनी वाली भीड़ से बचा जा सकेगा
ड्राइव में वैक्सीन लगवाने के इस अभियान से वैक्सीनेशन सेंटर्स पर होनी वाली भीड़ से बचा जा सकेगा. साथ ही कार के अंदर बैठे होने के कारण वैक्सीन लगवाने आए लोगों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अपने आप ही हो जाएगा.
यह भी पढ़े: Cipla ने लॉन्च की नई RT-PCR टेस्टिंग किट, आज से घर बैठे ही करें Covid टेस्ट
बुजुर्गों और दिव्यांगों को होगी सुविधा
इसके अलावा चलने फिरने में परेशानी महसूस करने वाले बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए भी ड्राइव इन वैक्सीनेशन की ये सुविधा बेहद उपयोगी साबित होगी. दिल्ली सरकार इस प्रयोग के सफल रहने पर इसे दूसरे इलाकों में भी दोहरा सकती है.
हालांकि वैक्सीन की कमी को लेकर टीकाकरण अभियान का अपेक्षित तेजी न पकड़ पाना दिल्ली सहित पूरे देश के लिए चिंता का सबब बना हुआ है.
यह भी पढ़े: 10 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रहा तूफान, कल से यूपी में दिखेगा ‘यास’ का असर !