देहरादून में डबल म्यूटेंट वायरस की हुई पुष्टि

0
234

द लीडर देहरादून।

कोरोना वायरस पर्यटन औऱ धार्मिक प्रदेश उत्तराखंड में घातक रूप लेता जा रहा है। कोरोना की दूसरी लहर के साथ देहरादून में डबल म्यूटेंट वायरस की पुष्टि हुई है। इसमें दो सैंपलों में यूके स्ट्रेन और एक में अन्य स्ट्रेन की पुष्टि हुई है।
उत्तराखंड से ये सैंपल मार्च में एनसीडीसी दिल्ली जांच के लिए भेजे गए थे। दून मेडिकल कॉलेज की वीआरडीएल लैब के को-इन्वेस्टिगेटर डॉ. दीपक जुयाल ने बताया कि जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए जो सैंपल भेजे थे उनमें डबल म्यूटेंट वायरस पाया गया है। उन्होंने बताया कि यह वायरस सामान्य वायरस से ज्यादा फैलता है । इसलिए एहतियात बरतने की जरूरत है।

टीके के बाद भी कई पॉजिटिव

टीके का मतलब सौ फीसफ़ सुरक्षा नहीं है। हरिद्वार जिले का ही उदाहरण लें। यहां कोविड टीकाकरण के बाद भी संक्रमित होने वालों की तादाद लगातार बढ़ रही है। एसीएमओ डॉ. पंकज कुमार जैन सहित चार स्वास्थ्यकर्मी इनमें शामिल हैं। 11 संतों, एक पुलिसकर्मी, बाल विकास कार्यालय में तैनात के महिला कर्मचारी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। इन सभी संक्रमित कर्मचारियों को टीके की दोनों डोज लगी थी। वहीं, चार गर्भवती महिलाओं में भी कोरोना की पुष्टि हुई।
सोमवार को 678 नए कोरोना केस सामने आए। इनमें श्री पंचायत अखाड़ा निरंजनी के छह, श्री पंचदशनाम जूना अखाड़े के तीन, श्री तपोनिधि आनंद अखाड़े और श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन में एक-एक संत संक्रमित पाए गए हैं।आईआईटी रुड़की में सबसे अधिक 20, भेल में 17, सप्तसरोवर में 10, ज्वालापुर रेलवे स्टेशन पर नौ, शिवालिक नगर में आठ, मायापुर में छह, योग ग्राम में पांच, डिफेंस कॉलोनी रुड़की में पांच नए संक्रमित मिले हैं। अखाड़ों में 200 संतों के आरटी-पीसीआर जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं।

1000 बेड का कोविड सेंटर

सूबे में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा है कि जल्दी ही हंस फाउंडेशन के सहयोग से देहरादून में 1000 बेड का कोविड केयर सेंटर बनाया जाएगा उन्होंने मुख्य अधिशासी अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि कैंट अस्पताल में 150 बेड का कोविड केयर सेंटर बनाएं। उत्तराखंड में ऑक्सीजन की उपलब्धता को लेकर डाटा एकत्रित किया गया है। उत्तराखण्ड से दूसरे प्रदेशों में सप्लाई की जा रही है । उन्होंने कहा कि अगर प्रदेश में ऑक्सीजन को लेकर नया प्लांट लगाना चाहता है तो उसको सरकार द्वारा सभी सुविधाएं देते हुए उसको सिंगल विंडो सिस्टम में 15 दिन के अंदर सभी प्रकार के NOC दे दी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here