वीडियो :आजादी के नायक चंद्रशेखर आजाद की एक तस्वीर जो छोटे-छोटे गांव कस्बों की दुकानों, मेलों में बड़ी आसानी से नजर आ जाती है. जिसमें आजाद अपनी मूछों को ताव देते नजर आते हैं. आजाद, जिनकी पिस्तौल और अचूक निशाने से अंग्रेज अफसर खौफ खाते थे. जानते हैं कि मूंछों को ताव देती तस्वीर कैसे ली गई थी. इसके पीछे एक दिलचस्प कहानी है. दूसरा, चंद्रशेखर आजाद की शहादत के बाद अंग्रेजी सेना का क्या रिएक्शन था. लंदन से पिस्तौल लौटाने के एवज में अंग्रेज अफसर ने भारत के सामने क्या शर्त रखी थी? क्रांतिकारी साहित्य लेखन के लिए मशहूर साहित्यकार सुधीर विद्यार्थी बता रहे हैं कि चंद्रशेखर आजाद की वो अनगिनत खूबियां.