बरेली में कैमरे पर क़ैद हो गई तलाक़-तलाक़-तलाक़

0
73

द लीडर हिंदी: फ़िल्म निकाह में देखा होगा, किस तरह दीपक पराशर यानी वसीम अपनी बीवी सलमा आग़ा, जिनका नाम फ़िल्म में नीलोफ़र था, किस तरह तलाक़ देते हैं. हिंदी सिनेमा की यह पहली फ़िल्म थी, जिसने न सिर्फ़ लोगों को तलाक़ और उसके बाद हलाला से रूबरू कराया बल्कि कामयाबी के झंडे भी गाड़ दिए थे. तब से अब तक तलाक़ के अनगिनत क़िस्से, कहानियां और खबरें बनती रहीं. ख़ूब सुनी भी जाती रही हैं. फ़ोन पर तलाक़ का ऑडियो आपने सुना होगा लेकिन उसका वीडियो आज हम आपको पहली बार दिखा रहे हैं. देखिए किस तरह शौहर कुछ फ़िल्म जैसे अंदाज़ में ही हाथ की अंगुली उठाते हुए तलाक़-तलाक़ कह रहा है.

यह मामला यूपी के ज़िला बरेली का है. जिस शौहर ने तलाक़ दी, वो पुराना शहर के मुहल्ला कांकरटोला का रहने वाला है. उसका नाम आमिर अली है, उसके पिता बेंतवाला करके मशहूर हैं. तलाक़ क़िला थाने के लीची बाग़ की रहने वाली सोनी ख़ान को दी गई है. वो आज एसएसपी दफ़्तर में इंसाफ़ मांगने के लिए आई थीं. गोद में दो साल की बेटी थी. चेहरे पर उड़ी हवाइयां साफ़ बता रही थीं कि उनका सबकुछ छिन गया. दो बच्चे हैं, एक बेटी जिसे वो साथ लेकर आई थीं, दूसरा 11 महीने का बेटा है. लंबी ज़िंदगी है, यह बग़ैर शौहर के कैसे गुज़रेगी, वो यह सोचकर ही हैरान और परेशान हैं.

उन्हीं की ज़ुबानी सुनते हैं कि उनके साथ क्या हुआ है और अब वो क्या चाहती हैं. उसके बाद बताएंगे कि पुलिस इस मामले में अब क्या करेगी. मोदी सरकार तीन तलाक़ के ख़िलाफ़ क़ानून बना चुकी है. एक साथ तीन तलाक़ क़ानूनन अपराध है. सोनी ख़ान ने आमिर अली का जो वीडियो बतौर सुबूत एसएसपी दफ़्तर में पेश किया है, उसमें वो दो बार तलाक़ कह रहा है. एसएसपी दफ़्तर से यह मामला बारादरी थाने की पुलिस को कार्रवाई के लिए भेज दिया गया है. कल तक साफ़ होगा कि पुलिस मोबाइल के कैमरे में रिकॉर्ड इस तलाक़ केस में क्या कार्रवाई करेगी.

https://theleaderhindi.com/fish-farmer-dies-due-to-collision-with-unknown-vehicle-in-bareilly-chaos-in-family/