कोरोना काल में भी मालामाल हुई सरकार…जानिए कैसे ?

0
242

नई दिल्ली। कोविड वाले साल में भी सरकार की झोली भर गई है. बता दें, कोरोना काल में इनकम टैक्स से राजस्व संग्रह बढ़ा है. केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के मुताबिक 2020-21 का प्रत्यक्ष कर संग्रह इससे पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले 5% अधिक है. केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के मुताबिक 2020-21 का प्रत्यक्ष कर संग्रह इससे पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले 5% अधिक है.

यह भी पढ़े: नरसिंहानंद के खिलाफ बरेली में लगे नारे, गुस्ताखे नबी की एक ही सजा-सिर धड़ से ‘जुदा’… 

कॉरपोरेट टैक्स से 4.57 लाख करोड़ आए

CBDT के आंकड़ों के अनुसार सरकार के कुल प्रत्यक्ष कर संग्रह में कॉरपोरेट से होने वाली आय 4.57 लाख करोड़ रुपये रही. जबकि आम लोगों की ओर से व्यक्तिगत इनकम टैक्स के रूप में 4.88 लाख करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ. इसमें प्रतिभूति ट्रांजेक्शन टैक्स भी शामिल है.

2020-21 के बजट अनुमान का 104% है कर संग्रह

यह भी पढ़े: सीएम योगी का बड़ा फैसला, लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में बनेगा 300 बेड का कोविड हॉस्पिटल 

CBDT ने बताया कि सरकार ने 2020-21 के लिए इनकम टैक्स से आय का अनुमान 9.05  लाख करोड़ रुपये रखा था. जबकि उसे प्राप्त 9.45 लाख करोड़ रुपये हुए हैं. इस तरह सरकार का प्रत्यक्ष कर संग्रह बजट अनुमान का 104.46% है.

4.95 लाख करोड़ रुपये एडवांस टैक्स

इनकम टैक्स रिफंड का समायोजन करने से पहले सरकार को एडवांस टैक्स के रूप में कुल 4.95 लाख करोड़ रुपये का राजस्व मिला. इसके अलावा टीडीएस के तौर पर 5.45 लाख करोड़ रुपये जबकि स्व-आंकलन के आधार पर 1.07 लाख करोड़ रुपये का कर संग्रह हुआ. वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि, इतने मुश्किल वक्त में भी सरकार को इतना एडवांस टैक्स मिला जो इससे पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 6.7% अधिक है.

यह भी पढ़े: अमेरिका के जॉर्ज फ्लॉयड और इंदौर के बब्लू को मास्क न लगाने पर पीटती पुलिस-दोनों घटनाओं में आपने क्या समानता देखी 

कुल आया 12.06 लाख करोड़ का इनकम टैक्स

कोरोना काल में केंद्र सरकार को कुल 12.06 लाख करोड़ का इनकम टैक्स आया है. बता दें कि, देश में कोरोना के कारण हालात बेहद खराब हो चले है. लेकिन इस बार सरकार को कुल 12.06 लाख करोड़ का राजस्व मिला है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here