एग्ज़िट पोल्स पर बोले दिग्विजय सिंह- अगर 300 पार है तो वो जनता का वोट नहीं

0
39

द लीडर हिंदी: लोकसभा चुनाव 2024 के एग्ज़िट पोल्स पर लगातार विपक्ष की प्रतिक्रिया निकलकर आ रही है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, दिल्ली सीएम केजरीवाल, कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के बाद कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने एग्ज़िट पोल्स में बीजेपी की जीत के अनुमान पर सोमवार को प्रतिक्रिया दी है.

दिग्विजय सिंह ने समाचार एजेंसी एएनआई से बीजेपी के बारे में कहा, “जनता का वोट अगर पड़ा है तो इनको बहुमत नहीं मिल रहा है.”उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी 295 सीटों पर जीत दर्ज करेगी.दिग्विजय सिंह बीजेपी के बहुमत का आंकड़ा पार करने के अनुमानों पर बोले, “अगर 300 पार है तो वो जनता का वोट नहीं है, वो ईवीएम का वोट है.”एक जून की शाम टीवी चैनलों के ज्यादातर एग्ज़िट पोल्स में बीजेपी के जीतने का अनुमान जताया गया है.

एग्ज़िट पोल पर सोनिया गांधी ने दी ये प्रतिक्रिया
वही इससे पहले कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सोमवार को एग्ज़िट पोल के अनुमानों पर प्रतिक्रिया दी है. सोनिया गांधी ने कहा, ”हमें बस इंतज़ार करना होगा और देखना होगा.” इसके साथ ही सोनिया गांधी बोलीं, ”हमें पूरी उम्मीद है कि नतीजे एग्ज़िट पोल से बिल्कुल विपरीत होंगे.”एग्ज़िट पोल्स में एनडीए के फिर से सत्ता में लौटने का अनुमान जताया गया है.वहीं विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया ने इन चुनावों में 295 सीटें जीतने की उम्मीद जताई है.

https://theleaderhindi.com/election-commissions-press-conference-before-the-results-know-what-rajiv-kumar-said/