वायनाड में आई तबाही, भूस्खलन से अब तक 40 से ज्यादा लोगों की मौत

0
36

द लीडर हिंदी : केरल के वायनाड ज़िले में कुदरत का कहर देखने को मिला है. यहां मंगलवार तड़के बारिश ने भारी तबाही मचा दी. मेप्पाडी इलाके में हुए भूस्खलन में अबतक 44 की मौत हो गई. जबकि 70 घायल हुए हैं.वहीं सैकड़ों लोगों के फंसे होने की आशंका है. स्थानीय आपदा मोचन बल के जवान राहत और बचाव कार्य चला रहे हैं. बारिश के कारण कठिन चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है.आपको बतादें वायनाड में ऊंचाई पर स्थित गांवों में मंगलवार को बड़े पैमाने पर हुई भूस्खलन की घटनाओं के बाद तबाह हुए मकान, उफनती नदियां और उखड़े हुए पेड़ों के दृश्य दिखाई दिए. वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, गृह मंत्री अमित शाह ने भूस्खलन में फंसे लोगों को लेकर चिंता जाहिर की है.

वही केरल के मंत्री एमबी राजेश ने पुष्टि करते हुए कहा कि अब तक 250 लोगों को बचाया गया है और उन्हें अस्थायी आश्रयों में स्थानांतरित किया गया है. उन्होंने कहा कि बचाव कार्य युद्धस्तर पर चलाया जा रहा है.

वही केरल राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (केएसडीएमए) ने प्रभावित इलाकों में दमकल और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीमों को तैनात किया है. एक अतिरिक्त एनडीआरएफ टीम वायनाड के रास्ते में है. कन्नूर रक्षा सुरक्षा कोर की दो टीमों को भी बचाव प्रयासों में सहायता करने के निर्देश दिए गए हैं.

संसद में राहुल गांधी ने वायनाड का उठाया मुद्दा
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि आज सुबह-सुबह वायनाड में कई विनाशकारी भूस्खलन हुए. 50 से ज्यादा लोग मारे गए हैं. मुंडक्कई गांव का संपर्क टूट गया है और त्रासदी के पैमाने के कारण लोगों की जान और व्यापक क्षति का आकलन अभी किया जाना बाकी है. उन्होंने कहा मैंने रक्षा मंत्री और केरल के मुख्यमंत्री से बात की है. मैं केंद्र सरकार से अनुरोध करता हूं कि बचाव और चिकित्सा देखभाल के लिए हर संभव सहायता प्रदान की जाए, मृतकों को तत्काल मुआवज़ा दिया जाए.आपको बताते चले रक्षा मंत्री के आदेश पर सेना मौके पर पहुंच चुकी है और उसने बचाव कार्य शुरू कर दिया है. वहीं मौसम विभाग ने गुजरात में भारी बारिश को लेकर फिर से रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने बताया कि अगले एक दो दिन में भारी बारिश हो सकती है.

शशि थरूर ने कहा-जमीनी स्तर पर जल्द कार्रवाई करने की जरूरत
बतादें वायनाड भूस्खलन पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा,”वायनाड की स्थिति काफी भयावह है. मैं आशा करता हूं कि ज्यादा लोगों की जान जोखिम में न पड़. हमें जल्द से जल्द जमीनी स्तर पर कार्रवाई करने की जरूरत है.राहत-बचाव कार्य में एनडीआरएफ की टीम जुटी हुई है.

प्राकृतिक हादसे पर केंद्रीय मंत्री ने कहा वायनाड में बड़ी क्षति
वायनाड में हुए भूस्खलन से कई लोगों की जान चली गई.जिससे देश दुख में डूबा है. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, ‘आज सुबह एक प्राकृतिक हादसे के कारण वायनाड में बड़ी क्षति पहुंची है. अभी तक सूचना के हिसाब से बहुत बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी जान गंवाई है और कई लोग घायल हुए हैं. मैं पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं…घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.

रक्षा मंत्री ने लिया जायजा
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी से बात कर केरल के भूस्खलन प्रभावित वायनाड में सेना इकाइयों द्वारा चलाए जा रहे बचाव एवं राहत कार्यों का जायजा लिया.https://theleaderhindi.com/two-people-killed-around-20-injured-in-mumbai-howrah-mail-accident-in-jharkhand/