बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय के विधि विभाग में हुई अंतर विभागीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता

0
280

लखनऊ: बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय लखनऊ में विधि विभाग द्वारा आयोजित किए जा रहे ‘‘अंतर विभागीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता’’ में सोमवार का दिन अंतिम एवं निर्णायक दिवस रहा। इस प्रतियोगिता में न्यायाधीश के तौर पर डा0 प्रेम कुमार गौतम, डाॅ0 राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय एवं डा0 वरूण छांछर, लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ शामिल हुए। मुख्य अतिथि के तौर पर गौरव कैथवास विभागाध्यक्ष, फार्मास्यूटिकल साइंस, बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय, लखनऊ उपस्थित रहे।

विधि विभागाध्यक्ष प्रो0 संजीव कुमार चड्ढ़ा ने मुख्य अतिथियों का स्वागत किया एवं छात्रों को समय का महत्व बताते हुए निरंतर प्रयास करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि हार-जीत लगी रहती है, हार जाओ, तो हारने का कारण ढूंढ़ कर उससे सीख लो, ताकि अगली बार जीत सको।

डा0 प्रेम कुमार गौतम ने सभी प्रतिभागियों के प्रयास की सराहना की। डा0 वरूण छांछर ने छात्रों को मूटिंक की बारीकियों से अवगत कराया एवं अच्छे अधिवक्ता के गुण समझाये।

मूट कोर्ट प्रतियोगिता में विधि विभाग की 14 टीमों के विभिन्न प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिसमें रतना सिंह, अनुष्का दिवाकर एवं निशिथ तिवारी की टीम विजेता घोषित हुयी।

यह प्रतियोगिता विधि विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर संजीव कुमार चड्ढ़ा की देख-रेख में आयोजित किया गया है। इस अवसर पर विधि विभाग के सभी संकाय सदस्य प्रो0 सुदर्शन वर्मा, डॉ0 सूफिया अहमद, डॉ0 अनीस अहमद, डॉ0 प्रदीप कुमार, डॉ0 मुजीबुर्रहमान एवं विधि विभाग के समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। विधि विभाग की शिक्षिका श्रद्धा श्रीवास्तव ने अंतर विभागीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता का संयोजन किया।