
द लीडर हिंदी: ईद उल-अजहा यानि बकरीद मुस्लिम समुदाय का एक महत्वपूर्ण त्यौहार होता है.इस साल बकरी ईद 16 जून या 17 जून को मनाई जाएगी. इस त्यौहार को कुर्बानी का त्यौहार भी कहा जाता है.जिसको लेकर मुंबई में बकरों की सबसे बड़ी देवनार मंडी सज गई है.राजस्थान, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटका, यूपी से यहां बकरे पहुंचे रहे है.वही बकरों के दाम में पिछले साल के मुक़ाबले इज़ाफ़ा दिख रहा है.