द लीडर : रामपुर से सांसद आजम खान कोरोना संक्रमित हैं. रविवार को उनकी तबीयत बिगड़ गई. ऑक्सीजन का स्तर नीचे गिरने के बाद उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती कराए जाने की तैयारियां चल रही हैं. रविवार को एसडीएम सदर अमित भट्ट और सीओ पीयूष कुमार सीतापुर जिला कारागार पहुंचे, जहां आजम खान बंद हैं. आजम खान के बेटे अदीब आजम खान ने बताया कि आजम खान ने स्वयं लखनऊ के मेदातां अस्पताल में ले जाने को कहा है. हालांकि अब उनकी हालत ठीक है और घबराने की कोई बात नहीं है.
आजम खान की तबीयत बिगड़ने की खबर सामने आने के बाद कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी ने आजम खान को उपचार के लिए अच्छे अस्पताल में भर्ती कराने और पैरोल पर रिहा किए जाने की मांग उठाई है. ट्वीटर पर आजम खान को रिहा किए जाने का ट्रेंड ऊपर आ रहा है.
सीतापुर जेल में बंद आज़म साहब कोरोना पॉज़िटिव हैं , ऑक्सीजन लेवल डाउन होने की वजह से उन्हें #लखनऊ के #मेदांता अस्पताल में शिफ़्ट करने की ख़बरें आ रही हैं ।
मैं सरकार से मॉंग करता हूँ कि उन्हें तत्काल #पैरोल दिया जाये जिससे उनका परिवार अपनी #निगरानी में उनका #इलाज करा सके । pic.twitter.com/Kc5m49XKWe
— Imran Pratapgarhi (@ShayarImran) May 9, 2021
आजम खान समाजवादी पार्टी के कद्दावरत नेता हैं. वह और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम पिछले साल से सीतापुर जेल में बंद हैं. पिछले दिनों दोनों लोग जेल में संक्रमित पाए गए थे. उसके बाद से ही उनके उपचार और सुरक्षा को लेकर लगातार मांग उठ रही है.