सांसद आजम खान की हालत बिगड़ी, लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराए जाने की उठ रही मांग

द लीडर : रामपुर से सांसद आजम खान कोरोना संक्रमित हैं. रविवार को उनकी तबीयत बिगड़ गई. ऑक्सीजन का स्तर नीचे गिरने के बाद उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती कराए जाने की तैयारियां चल रही हैं. रविवार को एसडीएम सदर अमित भट्ट और सीओ पीयूष कुमार सीतापुर जिला कारागार पहुंचे, जहां आजम खान बंद हैं. आजम खान के बेटे अदीब आजम खान ने बताया कि आजम खान ने स्वयं लखनऊ के मेदातां अस्पताल में ले जाने को कहा है. हालांकि अब उनकी हालत ठीक है और घबराने की कोई बात नहीं है.

आजम खान की तबीयत बिगड़ने की खबर सामने आने के बाद कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी ने आजम खान को उपचार के लिए अच्छे अस्पताल में भर्ती कराने और पैरोल पर रिहा किए जाने की मांग उठाई है. ट्वीटर पर आजम खान को रिहा किए जाने का ट्रेंड ऊपर आ रहा है.

आजम खान समाजवादी पार्टी के कद्दावरत नेता हैं. वह और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम पिछले साल से सीतापुर जेल में बंद हैं. पिछले दिनों दोनों लोग जेल में संक्रमित पाए गए थे. उसके बाद से ही उनके उपचार और सुरक्षा को लेकर लगातार मांग उठ रही है.

Ateeq Khan

Related Posts

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

मंच पर भाषण देते-देते बिगड़ी कांग्रेस अध्यक्ष की तबीयत, फिर बोले-मैं इतनी जल्दी नहीं मरने वाला…

द लीडर हिंदी: जम्मू-कश्मीर में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अचानक तबीयत बिगड़ गई. मंच पर भाषण देते समय कांग्रेस अध्यक्ष खरगे को चक्कर…