आतिशी के सिर सजेगा दिल्ली का ताज, आज शाम लेंगी सीएम पद की शपथ

0
9

द लीडर हिंदी: राजधानी दिल्ली को आज नया मुख्यमंत्री मिलने वाला है. अरविंद केजरीवाल का इस्तीफा और आतिशी के नेतृत्व में नई सरकार के गठन की मंजूरी राष्ट्रपति से मिल गई है. इसके बाद शनिवार शपथ ग्रहण की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. शपथ ग्रहण में पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत आप के वरिष्ठ नेता, विधायक व सांसद भी शामिल हो सकते हैं.यह शपथ ग्रहण समारोह शाम चार बजे से पांच बजे के बीच राजनिवास में होगा.दरअसल, हाल ही में दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने आतिशी के शपथ समारोह के लिए राष्ट्रपति को एक प्रस्ताव भेजा था. जिसमें शपथ के लिए 21 सितंबर की तारीख प्रस्तावित की गई थी.

इस पर गृह मंत्रालय और आम आदमी पार्टी से सहमति मिलने के बाद आतिशी का शपथ समारोह आज होगा.वही खबरों की मानें, तो पांच मंत्रियों के शपथ ग्रहण की फाइल को भी राष्ट्रपति की मंजूरी के लिए भेजा गया था. हालांकि, शुक्रवार देर शाम तक इस पर कोई जानकारी नहीं मिल सकी. ऐसे में कहा जा रहा है कि शनिवार सुबह राष्ट्रपति भवन से यह फाइल राजनिवास तक पहुंच सकती है.जिसके बाद आतिशी के मंत्रिमंडल के शपथ लेने का रास्ता भी साफ हो जाएगा.

इन दिग्गजों को मिल सकती है आतिशी की कैबिनेट में जगह

सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के मुताबीक दिल्ली में गोपाल राय, कैलाश गहलोत, सौरभ भारद्वाज और इमरान हुसैन कैबिनेट मंत्री की शपथ लेंगे. मुकेश अहलावत भी कैबिनेट मंत्री की शपथ लेंगे. दिल्ली को एक नया कैबिनेट मंत्री मिलेगा.मुकेश अहलावत सुल्तानपुरी से विधायक हैं. यह अनुसूचित जाति वर्ग से आते हैं. यह राजकुमार आनंद की जगह लेंगे. बता दें कि दिल्ली सरकार में मुख्यमंत्री सहित कुल छह मंत्री होते हैं.अभी पांच मंत्री शपथ लेंगे मुख्यमंत्री के साथ. एक मंत्री की जगह अभी खाली है जो आतिशी की जगह पर बनेंगे.

आतिशी होंगी दिल्ली की तीसरी महिला सीएम

बता दें कि आज शाम शपथ लेने के बाद आतिशी दिल्ली की तीसरी महिला सीएम होंगी.दरअसल इससे पहले कांग्रेस की शीला दीक्षित और बीजेपी से सुषमा स्वराज दिल्ली की मुख्यमंत्री बनाया गया था.आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था.जिसके बाद मंत्रिमंडल की बैठक में आतिशी के नाम पर मुहर लगा दी थी.https://theleaderhindi.com/know-what-is-the-tirupati-laddu-controversy-on-which-these-leaders-including-union-minister-said-this-big-thing/