‘घर-घर राशन स्कीम’ पर तकरार, केंद्र की चिट्ठी पर बोले केजरीवाल- इस पर झगड़ा मत कीजिए

द लीडर हिंदी, नई दिल्ली। ‘घर-घर राशन आपूर्ति योजना’ को लेकर केंद्र और दिल्ली सरकार में तकरार जारी है. सीएम केजरीवाल ने केंद्र की तरफ से भेजी गई चिट्ठी का जिक्र करते हुए कहा कि, यह बेहद पीड़ा देने वाला है. घर घर राशन योजना राष्ट्रहित में है. इस पर झगड़ा मत कीजिए.

यह भी पढ़े: वैक्सीन लगवाइए और फ्लाइट के टिकट पर 10% छूट पाइये: जानिए इंडिगो एयरलाइन्स का यह ऑफर

केंद्र की चिट्ठी आयी, बेहद पीड़ा हुई- केजरीवाल

उन्होंने कहा कि, केंद्र की चिट्ठी आयी है. बेहद पीड़ा हुई. इस किस्म के कारण देकर हर घर राशन योजना खारिज कर दी-राशन गाड़ी ट्रैफ़िक में फंस गयी या ख़राब हो गयी तो, तीसरी मंज़िल तक राशन कैसे जाएगा (21वीं सदी का भारत चाँद पर पहुँच गया, आप तीसरी मंज़िल पर अटक गए), संकरी गली में कैसे जाएगा.

हर वक्त हर किसी से झगड़ा सही नहीं- केजरीवाल

सीएम केजरीवाल ने आगे कहा कि, हर वक्त हर किसी से झगड़ा सही नहीं- ट्विटर, लक्ष्द्वीप, ममता दीदी, महाराष्ट्र, झारखंड, दिल्ली सरकार, किसानों, व्यापारियों, पश्चिम बंगाल के चीफ़ सेक्रेटेरी तक से झगड़ा.

यह भी पढ़े:  ‘वसीम रिजवी ने बलात्कार करके बनाई मेरी वीडियो’-महिला के आरोप पर बोलीं फरहत नकवी-कुछ भी कर सकता शैतान

इतना झगड़ा. हर वक्त राजनीति से देश आगे कैसे बढ़ेगा? घर घर राशन योजना राष्ट्रहित में है. इस पर झगड़ा मत कीजिए.

मनीष सिसोदिया ने साझा किया पत्र

वहीं दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने केंद्र की तरफ से भेजी गई चिट्ठी ट्विटर पर साझा की और लिखा कि, ग़रीबों का राशन घर पहुंचाने की अरविंद केजरीवाल की योजना को रोकने के प्रधानमंत्री कार्यालय के दिलचस्प बहाने- लोग पतली गलियों में रहते हैं.

यह भी पढ़े:  उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य का बयान- मैं योगी के साथ था, साथ हूं और साथ रहूंगा

बहुमंज़िला घरों में राशन कैसे पहुंचेगा, राशनगाड़ी ख़राब हो सकती है, ट्रैफिक में फंस सकती है, कोई अपना घर बदल लेगा, इसलिए योजना लागू नहीं होने देंगे.

 

बता दें कि, 17 जून को आम आदमी पार्टी नीत सरकार ने घर-घर राशन आपूर्ति योजना से संबंधित फाइल को मंजूरी के लिए एक बार फिर उपराज्यपाल अनिल बैजल के पास भेजी थी.

यह भी पढ़े:  डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस आज,सीएम योगी ने माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि

इस महीने की शुरूआत में सीएम अरविंद केजरीवाल सरकार ने दावा किया था कि, उपराज्यपाल ने यह योजना खारिज कर दी है और कहा है कि, इसके लिए केंद्र की मंजूरी नहीं ली गई और इस बाबत अदालत में एक मामला लंबित है.

indra yadav

Related Posts

Bareilly News:  बरेली डीएम मरीज बनकर पहुंचे जिला अस्पताल, लाइन में लगकर जाना अल्ट्रासाउंड का हाल 

बरेली: बरेली के जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बुधवार सुबह जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, लेकिन इस बार कुछ हटकर अंदाज में डीएम खुद मरीज बनकर अस्पताल पहुंचे और अपनी पहचान…

मणिपुर में 3 बार भूकंप के झटकों से दहला इलाका, लोग दहशत में घरों से बाहर भागे

National News : मणिपुर में एक बार फिर धरती कांप उठी। बुधवार की तड़के मणिपुर के कई इलाकों में तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। इन झटकों ने लोगों…