दिल्ली में ऑड-ईवन से खुलेगा लॉकडाउन, 50 फीसदी क्षमता के साथ चलेगी मेट्रो

0
223

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में अब ‘अनलॉक’ की प्रक्रिया शुरू हो गई है. केजरीवाल सरकार ने दिल्लीवासियों को लॉकडाउन में बड़ी राहत का ऐलान किया है.

दिल्ली में सोमवार के आगे भी लॉकडाउन जारी रहेगा लेकिन काफी रियायत दी जा रही है. बाजार, मॉल को ऑड-ईवन के आधार पर सुबह 10 बजे से शाम 8 बजे तक के लिए खोला जा रहा है.

ये भी पढ़ें- पांच फेज में ‘अनलॉक’ होगा महाराष्ट्र, जानिए सोमवार से क्या खुलेगा क्या रहेगा बंद ?

निजी दफ्तर 50 फीसदी क्षमता के साथ खोले जा सकते हैं. जरूरी सामान की दुकानें रोज खुलेंगी. दिल्ली मेट्रो 50 फीसदी क्षमता के साथ शुरू की जा रही है.

रकारी दफ्तरों में ग्रुप-ए ऑफिसर 100 फीसदी और बाकी इसके नीचे वाले 50 फीसदी ऑफिसर काम करेंगे. जरूरी सेवाओं में 100% कर्मचारी काम करेंगे.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘दिल्ली में पिछले 24 घंटे में करीब 400 केस आए हैं और पॉजिटिविटी रेट करीब 0.5 फीसदी रह गया है.’

ये भी पढ़ें- पांच फेज में ‘अनलॉक’ होगा महाराष्ट्र, जानिए सोमवार से क्या खुलेगा क्या रहेगा बंद ?

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘विशेषज्ञों के साथ बात करके ये तय किया गया है कि अगली लहर की 37,000 केसों का पीक मानकर तैयारी शुरू की जाएगी.

420 टन ऑक्सीजन की स्टोरेज क्षमता तैयार की जा रही है. 25 ऑक्सीजन टैंकर खरीदे जा रहे हैं और 64 ऑक्सीजन प्लांट लग रहे हैं.’

ये भी पढ़ें- ये बाबा है कि मानता नहीं: बोले रामदेव सोमवार से पोल खोलूंगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here