जयपुर में दिल्ली जैसा हादसा, मकान के बेसमेंट में पानी भरने से तीन की मौत

0
46

द लीडर हिंदी : देश में लगातार हो रही बारिश लोगों के लिए आफत बन चुकी है. राजधानी दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में अभी चंद दिनों पहले एक ोकचिंग संस्थान के बेसमेंट में पानी भरने से तीन छात्रों की मौत हो गई थी. हूबहू ऐसा ही हादसा जयपुर में हुआ है. जहां गुरुवार सुबह एक मकान के बेसमेंट में बारिश का पानी भरने से एक बच्ची समेत तीन लोगों की मौत हो गई है. विश्वकर्मा इलाके में दो घरों के बेसमेंट में पानी भर गया. जिसके कारण एक चार साल की बच्ची सहित तीन लोगों की मौत हो गई. घटना के बाद करीब 7 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया और शवों को बरामद किया गया. हालांकि इस दौरान सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ की टीम ने एक व्यक्ति को सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर लिया. पूरे इलाके में इस वक्त पानी भरा हुआ है, जिस कारण लोगों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

बतादें जयपुर में लगातार बारिश हो रही है. जिसके कारण बेसमेंट में पानी भर गया था. पीड़ित समय रहते बाहर नहीं निकल पाए और बारिश के पानी में डूब गए. जिसके कारण उनकी मौत हो गई. बता दें कि बेसमेंट में इतना ज्यादा पानी भरा हुआ था कि बचाव अभियान के दौरान भी काफी दिक्कतें हुईं. बचाव अभियान शुरू होने के सात घंटे बाद तीनों के शव बरामद किए जा सके. जयपुर के सब डिविजनल ऑफिसर (एसडीओ) राजेश जाखड़ ने एक न्यूज एजेंसी से मौत की पुष्टि करते हुए कहा, “ध्वज नगर में एक मकान के बेसमेंट में पानी भरने से तीन की मौत हुई है. मृतक 23 साल के कमल शाह,19 साल की पूजा सैनी और छहसाल की पूर्वी सैनी बिहार के आरा ज़िले के रहने वाले थे.

शवों का पोस्टमॉर्टम जयपुर के कंवटिया अस्पताल में करवाया जा रहा है.”वीकेआई थाना इलाके के ध्वज नगर में हुई इस घटना पर थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार ने कहा, “सुबह करीब चार से पांच बजे के बीच हुई तेज़ बारिश से मकान के बेसमेंट में पानी भर गया था. डूबने से तीनों की मौत हो गई है. पानी भरने की सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. रेस्क्यू टीम ने कई घंटों तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया.”जयपुर के कई इलाकों के साथ ही जयपुर एयरपोर्ट पर भी जलभराव की तस्वीरें सामने आई हैं. प्रदेश के कई अन्य इलाकों में भी भारी बारिश होने से जलभराव की स्थिति बनी हुई है.

मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक जयपुर में डेढ़ सौ एमएम से ज़्यादा बारिश दर्ज की गई है. केंद्र के मुताबीक एक दर्जन से ज़्यादा जगह बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.भारी बारिश को देखते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया के ज़रिये लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.https://theleaderhindi.com/big-blow-to-muslim-side-in-mathura-janmabhoomi-case-allahabad-high-court-rejected-this-important-petition/