जम्मू-कश्मीर के कठुआ में चरमपंथी हमले पर रक्षा मंत्री ने जताया दुख, सैनिकों के मारे जाने पर कही ये बात

द लीडर हिंदी : जम्मू कश्मीर के कठुआ में सोमवार (8 जुलाई) को घात लगाकर सुरक्षाबलों पर बड़ा हमला कर दिया था. इस हमले में 5 जवान शहीद हो गए, जबकि 5 जवान घायल हो गए. भारतीय सैनिकों पर हुए इस चरमपंथी हमले पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दुख जताया है.राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखा, “कठुआ के बदनोटा में एक आतंकवादी हमले में हमारे पाँच बहादुर सैनिकों की मौत पर मुझे गहरा दुख है.”शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. इस कठिन समय में देश उनके साथ मज़बूती से खड़ा है. आतंकवाद विरोधी अभियान चलाए जा रहे हैं. और हमारे सैनिक क्षेत्र में शांति और व्यवस्था कायम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

“उन्होंने इस घटना में घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.सोमवार को जम्मू-कश्मीर के कठुआ ज़िले में भारतीय सेना के काफ़िले पर हमला हुआ था, जिसमें पांच सैनिकों की मौत हो गई थी. इसके बाद से पूरे इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है.बता दें हमले की जिम्मेदारी कश्मीर टाइगर्स नाम के आतंकी संगठन ने ली है.यह संगठन प्रतिबंधित पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद की ही एक शाखा है.संगठन ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा- यह हमला 26 जून को डोडा में मारे गए हमारे 3 आतंकियों की मौत का बदला है. बता दें इस हमले पर लोकल गाइड ने उनकी मदद की थी.

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

अब जेल जाने से बचे आज़म ख़ान के बड़े बेटे अदीब, बीवी और बहन

आज़म ख़ान के बड़े अदीब आज़म ख़ान, बीवी डॉ. तज़ीन फ़ात्मा और बहन निघत अख़लाक़ जेल जाने से बच गई हैं. तीनों ने कोर्ट में सरेंडर किया. जहां से उन्हें अंतरिम ज़मानत मिल गई है.

राजधानी एक्सप्रेस में टीटीई और वेंडरों ने एनआरआई परिवार को पीटा, 6 घायल

राजधानी एक्सप्रेस में बुधवार तड़के सुविधा शुल्क नहीं देने पर टीटीई और वेंडरों ने मिलकर परिवार को जमकर पीटा.