पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर जानलेवा हमला, हमलावर गिरफ्तार

0
201

The leader Hindi: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर जानलेवा हमला हुआ है. दबोचे गए एक हमलावर ने मीडिया को बताया कि वह सिर्फ इमरान खान को मारना चाहता था. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, हमलावर ने कहा, ”इमरान खान लोगों को गुमराह कर रहे थे. वह अजान के साथ डेक लगाकर शोर कर रहे थे. मैं सिर्फ और सिर्फ इमरान खान को मारना चाहता था.”हमलावर ने आगे बताया, ”मेरे पीछे कोई नहीं है. मैं अकेला ही आया था. जिस दिन से लाहौर से चला था, उसी दिन इमरान को मारने का प्लान था.” रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ प्रमुख इमरान खान पर उस वक्त जानलेवा हमला हुआ, जब उनका काफिला गुजरांवाला के अल्ला हू चौक के पास था. इमरान खान के दोनों पैरों में गोली लगने की खबर है. उन्हें लाहौर के शौकत खानम अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. हमले के बाद इमरान ने कहा कि अल्लाह के मेहरबानी से बच गया, उसने मुझे नई जिंदगी दी है.

अस्पताल पहुंचते ही उन्हें ऑपरेशन थिएटर में ले जाया गया. इससे पहले इमरान खान ने कहा, ”अल्‍लाह ने मुझे नई जिंदगी दी है.” अस्पताल में चार सदस्यीय टीम बनाई गई है. डॉक्टर फैसल टीम के चीफ हैं. यह अस्पताल इमरान खान ने ही अपनी मां के नाम पर बनवाया था.रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोलीबारी में इमरान खान के अलावा फैसल जावेद, अहमद छट्टा और चौधरी यूसुफ जख्मी हुए हैं. कथित तौर गोलीबारी में एक शख्स की मौत हो गई है और कुल छह लोग घायल हुए हैं.इमरान खान के आजादी मार्च के दौरान गोलीबारी की वारदात को अंजाम दिया गया. बताया जा रहा है कि दो हमलावरों ने गोलीबारी को अंजाम दिया, जिसमें से एक के मारे जाने की खबर है. एक हमलावर गिरफ्तार कर लिया गया है. यह भी संदेह जताया जा रहा है कि पुलिस ने गोली चलवाई.

इमरान खान पर हुए हमले को लेकर इस्लामाबाद पुलिस ने बयान जारी किया है. पुलिस ने कहा, ”इस्लामाबाद में स्थिति पूरी तरह से शांतिपूर्ण है और रेड जोन समेत शहर में यातायात खुला है. सभी प्रकार के हथियारों को ले जाना और प्रदर्शित करना प्रतिबंधित है.”इस्लामाबाद कैपिटल पुलिस ने जिलेभर में प्रवेश और निकास मार्गों पर सुरक्षा अलर्ट जारी कर दिया है. इस्लामाबाद के आईजी डॉक्टर अकबर नासिर खान ने सुरक्षा को लेकर हाई अलर्ट का आदेश जारी किया है. सभी अधिकारियों को सेल्फ-गार्ड के साथ रहने का आदेश दिया गया है. लोगों से कहा गया है कि वे अपने आस-पास नजर रखें. उनसे कहा गया है कि अगर कुछ संदिग्ध नजर आए तो तुरंत पुलिस को सूचित करें.

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, देश की खुफिया एजेंसी ने शहबाज शरीफ सरकार को एक रिपोर्ट सौंपी है, जिसमें देश के हालात बिगड़ने की आशंका जताई गई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि इमरान खान के समर्थक सेना और सरकारी इमारतों को निशाना बना सकते हैं.पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इमरान पर जानलेवा हमले की कड़ी निंदा की है. शरीफ ने घटना को लेकर रिपोर्ट तलब की है. उन्होंने पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री राणा सनाउल्लाह से कहा है कि पंजाब के आईजी पुलिस और मुख्य सचिव से तत्काल रिपोर्ट भेजने के लिए कहें.भारत सरकार ने भी इमराम पर हुए हमले लेकर प्रतिक्रिया दी है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, ”यह अभी हुई घटना है. हम घटनाक्रम पर बरीकी से नजर बनाए हुए है और इसकी मॉनिटरिंग जारी रखेंगे. अभी इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है क्योंकि घटनाक्रम बदल रहा है.”

सूत्रों के मुताबिक, अज्ञात हमलावरों इमरान खान के कंटेनर के पास पहुंचने पर गोलीबारी की. गोलीबारी जैसी ही शुरू हुई, इमरान खान के सुरक्षाकर्मियों ने तेजी से कंटेनर को सुरक्षित किया और कथित तौर पर एक हमलावर को दबोच लिया. घटना के बाद फौरन इमरान खान को अस्पताल ले जाया गया. पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी ने कहा है कि इमरान खान सुरक्षित है.बताया जा रहा है कि कुछ इमरान समर्थक कंटेनर के ऊपर थे, उन्हें गोली लगी है. पंजाब प्रांत के गवर्नर और इमरान खान के एक सहयोगी फैसल जावेद को गोली लगी है. स्काई न्यूज ने कहा कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री की हत्या करने का प्रयास किया गया. पाकिस्तान-तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी ने कहा, ”ये इमरान नहीं, पाकिस्तान पर हमला है.” जियो न्यूज के मुताबिक, जब गुजरांवाला में गोलीबारी हुई तो इमरान खान के दाएं पैर में पट्टी बंधी देखी गई. इमरान पर हुए हमले के बाद पाकिस्तान में भारी बवाल होने की आशंका जताई जा रही है.

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी ने वारदात को लेकर कहा, ”इमरान खान हमारी रेड लाइन हैं. आज वो रेड लाइन क्रॉस करने की कोशिश की गई है. आप इमरान खान को अभी जानते नहीं. वो आखिरी सांस तक लड़ेंगे और उसकी कौम भी आखिरी सांस तक लड़ेगी. ये मार्च हर सूरत में जारी रहेगा. असली आजादी की जंग जारी रहेगी.”
पीटीआई नेता असद उमर ने कहा कि हमलावर ऑटोमैटिक हथियार से लैस था, कई लोग घायल हुए हैं. इमरान के खान पर जानलेवा हमले से कुछ देर पहले का वीडियो सामने आया है, जिसमें पीटीआई कार्यकर्ता और उनके समर्थक ‘पीछे तो नहीं हटोगे’ के नारे लगाते हुए देखे जा रहे हैं.इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान ने ट्वीट किया, ”पीटीआई अध्यक्ष इमरान खान और पार्टी के अन्य सदस्यों पर गोलीबारी चौंकाने वाली और निंदनीय है. हमारे सभी राजनेताओं के लिए सार्वजनिक कार्यक्रमों की सुरक्षा प्रांतीय और संघीय कानून प्रवर्तन और हमारी एजेंसियों की ओर से सुनिश्चित की जानी चाहिए.”

 

ये भी पढ़े:

बरेली के बहुचर्चित शहनाई बरातघर में राजू हत्याकांड के पांच अभियुक्तों को उम्र क़ैद की सज़ा


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)