बरेली में बर्थडे पार्टी में गए युवक की मिली लाश, परिजनों ने किया हंगामा

द लीडर हिंदी: यूपी के जिला बरेली में बर्थडे पार्टी में गया युवक हार्टमैन पुल पर लहूलुहान मिला. उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. प्रेमनगर थाना पुलिस इसे हादसा मान रही है. जबकि परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं. फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस हार्टमैन पुल के आसपास लगे सीसीटीवी खंगाल रही है. जिससे मौत की असल वजह पता लग सके.

मृतक की पहचान 21 वर्षीय सचिन के रूप में हुई है. जो किला थाना क्षेत्र में गढ़ी चौकी का रहने वाला था. सचिन शुक्रवार दोस्त की बर्थडे पार्टी में गया था. देर रात करीब 12 बजे हार्टमैन पुल पर सचिन बाइक के साथ लहूलुहान मिला. उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सचिन के पिता रमेश का कहना है कि सचिन की लोहे की रॉड से वार करके हत्या की गई है. जबकि पुलिस का कहना है कि अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हुई है. सचिन के पिता ने बताया कि रात तक सचिन घर नहीं पहुंचा तो हम लोग उसके दोस्त के घर पहुंचे. वहां ताला लगा था. बाद में पता चला कि सचिन अस्पताल में है. अस्पताल पहुंचने पर उसकी मौत की खबर मिली. उनका आराेप है कि सचिन की हत्या की गई है. फिलहाल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह क्या आती है. उसके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी.

रेसर बाइकों को था शौक

बताया जा रहा है कि सचिन को बाइकों को शौक था. उसने हाल ही में ढाई लाख रुपये की रेसर बाइक खरीदी है. उसने तेज रफ्तार में बाइक दौड़ाते हुए कई रीलें भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट कर रखी है. वैसे पेशे से सचिन इलेक्ट्रोनिक्स का काम करता था.

परिजनों ने किया हंगामा

सचिन का शव रात में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. परिजनों ने सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया. एसपी सिटी मानुष पारीक, सीओ पंकज श्रीवास्तव, सीओ संदीप सिंह समेत तमाम आला अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और स्थिति संभालने की कोशिश की. परिजन हत्या का मुकदमा लिखने की मांग पर अड़े थे. परिजनों को अधिकारियों ने आश्वासन दिया, तब उन्होंने जाम खोला.

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

ईकोइल (ECOIL): पुराने जले खाद्य तेल से बायोडीजल तक, एक वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी ने शार्क टैंक इंडिया 4 में मचाई धूम

मुंबई- राजस्थान से शुरू हुई एक भारतीय कंपनी, ईकोइल (ECOIL), ने टीवी शो _शार्क टैंक इंडिया 4_ में अपनी अनोखी पहल से सबका दिल जीत लिया। पर्यावरण संरक्षण के लिए…

बरेली में 12वीं फेल बनकर घूम रहा था इंटेलीजेंस का डायरेक्टर, ऐसे फंसा

बरेली में इंटेलीजेंस नेटवर्क का डायरेक्टर बनकर घूमने वाले 12वीं फेल नटवरलाल को थाना प्रेमनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।