सरसों के खेत में मरने को फेंकी गई बेटी ने मौत को हराया

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में करीब डेढ़ साल पहले एक बच्ची को मटके में बंद करके जमीन में जिंदा दफनाने का मामला सामने आया था. मौत को हराने वाली वो बेटी आज अच्छी परवरिश पा रही है. अब एक और वैसी ही घटना सामने आई है. जिसमें एक नवजात बच्ची को सरसों के खेत में फेंक दिया गया. लोगों की नजर पड़ी. प्राइवेट चिकित्सक रवि खन्ना के यहां उपचार के बाद उसने भी मौत को हरा दिया है. वे दोनों स्वस्थ हैं. 

Ateeq Khan

Related Posts

बरेली में कमिश्नर को कलेक्ट्रेट में कंप्यूटर पर गाने सुनते मिले बाबू, फिर दिए ये आदेश

बरेली मंडल की कमिश्नर सौम्या अग्रवाल को तब कलेक्ट्रेट में बाबू कंप्यूटर पर गाने सुनते मिल गए. जब वो अचानक निरीक्षण करने पहुंची थी.

‘सिकंदर’ की रिलीज डेट का सस्पेंस सलमान खान ने किया दूर, ये होगी डेट…

साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सिकंदर’ को लेकर जो बेसब्री थी, अब उसकी रिलीज डेट पर खुद सलमान खान ने मुहर लगा दी है।