ओडिशा और पश्चिम बंगाल में ‘यास’ से तबाही, प्रभावित इलाकों में नुकसान का जायजा ले रहे पीएम

द लीडर। चक्रवाती तूफान यास ने ओडिशा और पश्चिम बंगाल के क्षेत्रों को बुरी तरह से प्रभावित किया है. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोनों राज्यों में हुए नुकसान का जायजा करने के लिए पहुंचे हैं.

यह भी पढ़े: सुशांत सिंह राजपूत ड्रग केस में सिद्धार्थ पिठानी गिरफ्तार, NCB ने की कार्रवाई

यास ने ओडिशा और पश्चिम बंगाल को बुरी तरह से प्रभावित किया

चक्रवाती तूफान यास ने ओडिशा और पश्चिम बंगाल को बुरी तरह से प्रभावित किया है. एक अनुमान के अनुसार पश्चिम बंगाल में एक करोड़ लोगों को तूफान ने प्रभावित किया है.

प्रभावित क्षेत्रों का हवाई दौरा कर रहे पीएम मोदी

इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ओडिशा और बंगाल में प्रभावित क्षेत्रों का हवाई दौरा कर रहे हैं. पीएम मोदी ओडिशा पहुंच चुके हैं. जहां वह राज्य के सीएम नवीन पटनायक के साथ चक्रवात यास के प्रभाव का आकलन करने के लिए बैठक कर रहे हैं.

इन राज्यों का हवाई दौरा करेंगे पीएम

पीएम ओडिशा के बालासोर, भद्रक और पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर जिलों के प्रभावित इलाकों का हवाई दौरा करेंगे. ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक भी प्रभावित क्षेत्रों को हवाई दौरा करेंगे.

यह भी पढ़े: एक बार फिर मोदी सरकार पर बरसे राहुल गांधी, कहा- ‘दूसरी लहर का कारण है पीएम की नौटंकी’

बता दें कि, चक्रवाती तूफान यास गुरुवार को झारखंड और बिहार के आसपास के इलाकों में था. 28 मई 2021 को पूर्वी यूपी और बिहार के ऊपर एक अच्छी तरह से चिह्नित निम्न दबाव क्षेत्र में कमजोर हो जाएगा.

ओडिशा में भारी तबाही

तूफान यास ने ओडिशा को बुरी तरह से प्रभावित किया है. यहां कई जगहों पर पेड गिर गए हैं. साथ ही कई इलाकों में जलभराव हो गया है. इसी के साथ राज्य के सीएम नवीन पटनायक ने बाढ़ प्रभावित जिलों के 128 प्रभावित गांवों के परिवारों के लिए 7 दिन की राहत की घोषणा कर दी है.

यास’ पर समीक्षा बैठक में शामिल नहीं होंगी CM ममता- सूत्र

प्रधानमंत्री मोदी आज चक्रवाती तूफान ‘यास’ से प्रभावित ओडिशा और पश्चिम बंगाल के विभिन्न इलाकों का दौरा कर रहे हैं. लेकिन पीएम मोदी के बंगाल दौरे से पहले विवाद हो गया है.

यह भी पढ़े: UP : बाराबंकी के बाद मुजफ्फरनगर में मस्जिद शहीद, ओवैसी बोले-मुख्यमंत्री को मुसलमानों पर जुल्म के सिवाय कुछ नहीं आता

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के सूत्रों ने जानकारी दी है कि अगर पीएम मोदी के साथ बैठक में नंदीग्राम से बीजेपी विधायक शुभेंदु अधिकारी होंगे तो सीएम ममता बैठक में शामिल नहीं होंगी.

indra yadav

Related Posts

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

दिल्ली में बेखौफ बदमाश ने पुलिसकर्मी को कार से कुचला, फिर 10 मीटर तक घसीटा, मौत

द लीडर हिंदी: राजधानी में बेखौफ अपराधियों के हौसले बुलंद है. ये बदमाश लगातार शहर में कई वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इनको पुलिस का भी खौफ नहीं रहा.…