पैट कमिंस पीएम केयर्स फंड में नहीं देंगे दान की राशि

0
256

 

द लीडर डेस्क

इंडियन प्रीमियर लीग 2021 में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेल रहे ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने ट्वीट किया है कि वह कोविड-19 महामारी के खिलाफ जंग में जो 50 हज़ार डॉलर की राशि दान कर रहे हैं वह पीएम केयर्स फंड में नहीं जाएगी। कमिंस ने कहा कि अंततः उन्होंने फैसला किया है कि 50 हजार डॉलर का दान यूनिसेफ ऑस्ट्रेलिया के जरिये दिया जाए । एक हफ्ते पहले उन्होंने ही यह राशि पीएम केयर्स कोष में देने का वादा किया था।


इस बीच भारतीय मीडिया के कुछ हलकों में इस फैसले पर टिप्पणी भी की जा रही है। सरकार समर्थक माने जाने वाले कुछ मीडिया प्लेटफार्म पर इस फैसले के पीछे उदारवादियों का प्रभाव बताया गया है। दूसरी कमिन्स ने इस फैसले को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) की पहल से प्रेरित बताया है। ट्वीट में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) को टैग करते हुए उसकी तारीफ की गई है । दरअसल सीए ने खुद 50 हज़ार का दान कर भारत की मदद के लिये फण्ड जुटाने की अपील की है।
कमिंस ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘शानदार काम किया क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया, मैंने अपना दान यूनिसेफ ऑस्ट्रेलिया की भारत कोविड-19 संकट अपील को दिया है।

ऑक्सीजन के नाम पर

पिछले दिनों मोदी सरकार ने ऑक्सिजन सप्लाई के लिए 551 प्लांट पीएम-केयर्स फंड के तहत लगाने का ऐलान किया था। पांच दिन पहले फिर केंद्र ने पीएम केअर फण्ड से एक लाख कन्टेनर खरीदने की घोषणा की थी कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने तब भी सवाल उठाया था कि आखिर 1 साल तक सरकार क्या कर रही थी? वैक्सीन की उपलब्धता को लेकर भी सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस शासित प्रदेश अपने लोगों को मुफ्त में वैक्सीन लगवाने का फैसला ले रहे हैं, लेकिन वैक्सीन उपलब्ध करवाना केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है।

वेंटिलेटर किसी काम के नहीं

पीएम केअर फण्ड से एक मोटी रकम वेंटिलेटर खरीदने पर खर्च की गई। जिन कंपनियों को वेंटिलेटर बनाने की जिम्मेदारी दी गई वे विवादों में घिर गई। मानक के अनुरूप न होने पर अकेले राजस्थान में 1500 वेंटिलेटर बिना उपयोग के पड़े हैं। कुछ समय पहले एक अखबार ने खबर दी थी कि इनमें से 230 की जांच की गई तो वे खराब निकले। तब से राजस्थान की कांग्रेस सरकार औऱ भाजपा एक दूसरे पर आरोप लगा रही है लेकिन ये उपकरण किसी काम नहीं आ रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here