Crime: बरेली में सोनू का गला रेतकर लिया नासिर ने पत्नी के अपमान का बदला

द लीडर हिंदी: यूपी के जिला बरेली में नासिर ने दो दोस्तों संग मिलकर पत्नी के अपमान का बदला सोनू का कत्ल करके लिया था. फिर सोनू की लाश को नहर फेंक दिया था. बरेली पुलिस ने सोनू के कत्ल की गुत्थी को सुलझते हुए नासिर और उसके कातिल दोस्तों जीशान और विशाल को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही हत्याकांड का राजफाश कर दिया.

8 जनवरी को नहर में मिली थी सोनू की लाश

कत्ल की यह वारदात बहेड़ी थाना क्षेत्र की है. बीती आठ जनवरी को गांव अकबराबाद निवासी सोनू की लाश सकरस की ओर जाने वाली नहर में मिली थी. सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर मौका मुआयना किया था. सोनू के शरीर पर धारदार हथियार से वार के निशान मिले थे.

पिता ने दर्ज कराया था हत्या का मुकदमा

सोनू के पिता धर्मपाल ने गांव के ही नासिर, जीशान और विशाल पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार करके पूछताछ की तो उन्होंने हत्या का अंजाम देने की बात कूबूल ली.

अलाव का मामूली विवाद बना कत्ल की वजह

पूछताछ में नासिर ने बताया कि 20 दिन पहले सोनू उसके घर के सामने अलाव जलाकर ताप रहा था. उसे घर के बाहर अलाव जलाने से मना किया तो उसने दो दिन बाद घर में घुसकर उसकी मां और पत्नी से बदसलूकी की थी. मां और पत्नी का अपमान करने पर उसका खून खौल उठा. उसने सोनू का कत्ल करके अपमान का बदला लेने की ठान ली.

दोस्त बनें दुश्मन, नासिर संग मार डाला

सोनू के दो दोस्तों जीशान और विशाल को साथ मिलकर हत्या की प्लानिंग की. प्लान के तहत जीशान अौर विशाल सात जनवरी की देर शाम सोनू के घर पहुंचे और उसे अपने साथ शराब पिलाने के बहाने ले गए. फिर तीनों ने साथ मिलकर शराब पी. जब सोनू ज्यादा नशे में हो गया तो नासिर भी मौके पर पहुंच गया. इसके बाद तीनों ने चाकू से गोदकर सोनू की हत्या कर दी और शव को नहर में फेंक दिया था.

आला कत्ल बरामद, भेजा जेल

बहेड़ी पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करके उनकी निशानदेही पर आला कत्ल तीन चाकू भी बरामद कर लिए हैं. आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

सैफ अली खान का हमलावर छत्तीसगढ़ में पकड़ा गया, मुंबई से टीम रवाना

द लीडर हिंदी: मुंबई में सैफ अली खान पर हमले के मामले में एक संदिग्ध को दुर्ग आरपीएफ ने हिरासत में लिया है. आरपीएफ ने शालीमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस के जनरल…

बरेली में पकड़ा लोन घोटाला, तहसीलदार समेत 28 पर FIR

यूपी के जिला बरेली में फर्जी भूअभिलेखों के जरिये छह संस्थानों ने उप्र खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड से लोन लेकर लाखों-करोड़ों का घपला कर डाला.