Cricket: बुमराह बने आईसीसी के प्लेयर ऑफ द मंथ, पैट कमिंस को पछाड़ा

द लीडर हिंदी: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को दिसंबर माह के आईसीसी के सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी के रूप में चुना गया है। वहीं महिला वर्ग में ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड ने बाजी मारी। बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में अपनी गेंदबाजी का लोहा मनवाया था, जिसमें उन्होंने नौ पारियों में 32 विकेट झटके थे। इस दौरान बुमराह ने तीन बार पारी में पांच या उससे अधिक विकेट लेने का कारनामा भी किया था।

भारत की हार के बावजूद बुमराह का शानदार प्रदर्शन

हालांकि भारत को सीरीज में 1-3 से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन बुमराह ने अपनी अद्वितीय गेंदबाजी के चलते ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ का अवार्ड जीता। पैट कमिंस और डेन पैटरसन जैसे दिग्गजों को पछाड़ते हुए बुमराह ने यह खिताब अपने नाम किया। यह दूसरी बार है जब बुमराह को आईसीसी के महीने के सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी का खिताब मिला है।

बुमराह के प्रभावशाली विकेट

बुमराह ने एडिलेड में खेले गए डे-नाइट टेस्ट में चार विकेट लेकर भारत को मैच में वापस लाया था, हालांकि बल्लेबाजों के संघर्ष के कारण भारत यह मैच हार गया। वहीं, ब्रिसबेन में खेले गए तीसरे टेस्ट में उन्होंने छह विकेट लेकर मैच ड्रॉ कराया। मेलबर्न में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट में भी बुमराह का शानदार प्रदर्शन जारी रहा, जहां उन्होंने 4 और 5 विकेट झटके, हालांकि भारत यह मैच भी हार गया। इस दौरान बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में 20 की औसत से 200 विकेट पूरे करने का रिकॉर्ड भी बनाया।

सदरलैंड का शानदार प्रदर्शन

महिला वर्ग में ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड ने शानदार प्रदर्शन किया। 23 वर्षीय इस खिलाड़ी ने भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। भारत के खिलाफ तीसरे वनडे में सदरलैंड ने 95 गेंदों पर शतक जड़ा और 110 रन की पारी खेली। इसके बाद, उन्होंने छह विकेट भी लिए। न्यूजीलैंड के खिलाफ भी उनका शानदार प्रदर्शन जारी रहा और उन्होंने एक और शतक जड़ा।

आखिरकार, बुमराह और सदरलैंड का यह पुरस्कार उनके असाधारण प्रदर्शन और क्रिकेट जगत में उनके योगदान को मान्यता देता है।

  • Abhinav Rastogi

    पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

    Related Posts

    ईकोइल (ECOIL): पुराने जले खाद्य तेल से बायोडीजल तक, एक वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी ने शार्क टैंक इंडिया 4 में मचाई धूम

    मुंबई- राजस्थान से शुरू हुई एक भारतीय कंपनी, ईकोइल (ECOIL), ने टीवी शो _शार्क टैंक इंडिया 4_ में अपनी अनोखी पहल से सबका दिल जीत लिया। पर्यावरण संरक्षण के लिए…

    बरेली में 12वीं फेल बनकर घूम रहा था इंटेलीजेंस का डायरेक्टर, ऐसे फंसा

    बरेली में इंटेलीजेंस नेटवर्क का डायरेक्टर बनकर घूमने वाले 12वीं फेल नटवरलाल को थाना प्रेमनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।