दिल्ली एम्स में भर्ती माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी, हालत ‘गंभीर’

द लीडर हिंदी : मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी की हालत ‘गंभीर’ है. उन्हें दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती कराया गया है.जहां उन्हें आईसीयू में रखा गया है.वही सीपीएम की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि ‘कॉमरेड सीताराम येचुरी को सांस की नली में गंभीर संक्रमण हुआ है. डॉक्टरों की टीम उनका इलाज़ कर रही है और उनकी हालत पर नज़र बनाए हुए है. एक हिंदी समाचार एजेंसी के मुताबिक तेज़ बुखार आने के बाद उन्हें 19 अगस्त को एम्स में भर्ती कराया गया था, जिसके बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया था.72 साल के सीपीएम नेता की हाल ही में मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया गया था.

वो पिछले महीने 22 अगस्त को एम्स में भर्ती रहते हुए येचुरी ने एक वीडियो संदेश में पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य को श्रद्धांजलि दी थी. उन्होंने अपने संदेश में कहा था, “यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि मुझे एम्स से ही बुद्धो दा के प्रति भावनाएं प्रकट करना और लाल सलाम कहना पड़ रहा है.” सीताराम येचुरी ने 23 अगस्त को सोशल मीडिया एक्स पर जम्मू-कश्मीर में सीपीएम, कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के बीच चुनावी गठबंधन को लेकरपोस्टकिया था. 29 अगस्त को उन्होंने एक्स पर अब्दुल ग़फ़ूर नूरानी के निधन पर शोक संदेश पोस्टकिया था.https://theleaderhindi.com/big-decision-of-gst-council-meeting-now-cancer-medicine-will-be-cheaper/

Abhinav Rastogi

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…