उत्तराखंड: एक दिन में फिर 3998 नए संक्रमित, सरकारी दफ्तर तीन दिन बंद रहेंगे,

0
261

 

द लीडर देहरादून

देहरादून में संक्रमितों की संख्या बढ़ने और स्टाफ के भी संक्रमित होने से पहले एक सरकारी जांच केंद्र बंद करना पड़ा आज एक प्राइवेट लैब बंद करनी पड़ी। इसके बावजूद प्रदेश में नए संक्रमितों का आंकड़ा 4000 में दो कम है और 27000 के करीब एक्टिव केस हैं। आज सभी सरकारी दफ्तर तीन दिन के लिए बंद कर दिए गए हैं।
प्रभारी स्वास्थ्य सचिव डा. पंकज कुमार पांडेय ने आज 19 मरीजों की मौत की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि 50 हज़ार कोवेक्सीन उत्तराखंड को मिली हैं। देहरादून में करीब करीब आईसीयू फुल हो गए है।जल्द 1500 ऑक्सिजन बेड तैयार हो जाएंगे। प्राइवेट अस्पतालों में 70 प्रतिशत बेड कोरोना मरीजों के लिए रिजर्व रखने को मुख्यमंत्री ने आग्रह किया है। कल से तीन दिन तक सभी कार्यालयों में सेनिटाइजेशन का कार्य किया जाएगा।
आज राज्य में कुल 3998 संक्रमित मरीज मिले, 19 लोगों की मौत हुई है, विभिन्न अस्पतालों में 26980 लोग अपना इलाज करा रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने सीएम कैम्प कार्यालय में निजी अस्पतालों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में कहा कि मैनपावर मैनेजमेंट पर विशेष ध्यान दिया जाए। इस प्रकार प्रबंधन किया जाए कि कोविड संक्रमितों के ईलाज के दौरान चिकित्सा कर्मियों के खुद संक्रमित होने पर भी व्यवस्था में व्यवधान न आए। उन्होंने सभी निजी अस्पतालों से अनुरोध किया कि उनके यहाँ उपलब्ध बेड के कम से कम 70 प्रतिशत को कोविड के लिए आरक्षित कर दें। आक्सीजन, वेंटीलेटर की आवश्यकता होने पर सरकार को अवगत कराएं। सरकार इनकी उपलब्धता के लिये भरसक प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्पोर्ट्स स्टेडियम, रायपुर में बनाए जा रहे कोविड केयर सेंटर में एमबीबीएस और नर्सिंग के अंतिम वर्ष के छात्रों की सेवाएं ली जा सकती हैं। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी देहरादून को निर्देश दिये कि निजी अस्पतालों में सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।

इन सरकारी सूचनाओं के अलावा द लीडर टीम की सूचनाएं स्थित को गंभीर बात रही हैं। ऋषिकेश की खबर है कि मुनिकीरेती क्षेत्र अंतर्गत शीशम झाड़ी के एक ही घर में एक दर्जन संक्रमित मरीज मिले हैं। इन्हें स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नरेंद्रनगर राजकीय चिकित्सालय के कोविड सेंटर में भर्ती करा दिया है। बुधवार की दोपहर शीशम झाड़ी गली नंबर 2 में रहने वाले 2 युवकों के रैपिड टेस्ट किए गए जो दोनों पॉजिटिव निकले। एहतियात के तौर पर टीम ने उनके साथ परिवार में रहने वाले 19 लोगों के टेस्ट किए जिनमें 10 और की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव निकली।

नरेंद्रनगर पुलिस प्रशिक्षण केंद्र के प्रधानाचार्य दिनेश चंद्र बडोला ने बताया कि CO रैंक की ट्रेनिंग कर रहे ये 15 ट्रेनिंज़ हरिद्वार कुंभ में ड्यूटी कर 17 अप्रैल को यहां लौटे थे इनमें से 12 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। तीन की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है सभी को PTC के स्पेशल बैरिक में अलग-अलग व्यवस्था कर आइसोलेट कर दिया गया है। उधर नरेंद्रनगर स्थित कोविड सेंटर राजकीय श्री देव सुमन संयुक्त चिकित्सालय में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 76 हो गई है । दो को गम्भीर हालत देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। इससे पहले कुम्भ से लौटे देहरादून के 100 सिपाहियों के साथ कुल 199 को क़वारन्टीन करने की खबर दी जा चुकी है। ये सूचनाएं हकीकत बताने के लिये नमूना भर हैं।