#CoronaVirus : दिल्ली के 77 सरकारी स्‍कूलों में वैक्सीनेशन शुरू, 18+ के लोगों की लगी भीड़

0
251

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्‍ली में कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन ड्राइव का तीसरा चरण 1 मई से शुरू हो चुका है. इस दौरान 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को टीका लगाया जा रहा है. दिल्ली के 77 सरकारी स्कूलों को वैक्सीनेशन सेंटर बनाने के ऐलान के बाद उसमें वैक्सीनेशन जारी है.

यह भी पढ़े: सीएम योगी की व्यापारियों से अपील, कहा- कोरोना के खिलाफ लड़ाई में दें सक्रिय योगदान

दिल्ली में तीसरे चरण का वैक्सीनेशन तेज

बता दें कि, अरविंद केजरीवाल सरकार ने तीसरे चरण में कोरोना वैक्‍सीनेशन को तेज करने के लिए दिल्ली के 77 सरकारी स्कूलों को वैक्सीनेशन सेंटर बनाने का ऐलान किया. जानकारी के मुताबिक, 18-44 साल के लोगों के कोरोना वैक्‍सीनेशन के लिए दिल्‍ली सरकार ने जिन 77 सरकारी स्‍कूलों का चयन किया है, उनको नजदीकी अस्पताल से अटैच किया गया है.

कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा कम हो

दिल्‍ली सरकार ने स्कूलों के अंदर वैक्‍सीनेशन सेंटर इसलिए बनाए हैं, ताकि टीका लगवाने के लिए ज्यादा संख्या में लोग आ जाएं तो कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा कम हो.

यह भी पढ़े: #UPPanchayatChunav: मुलायम सिंह की भतीजी संध्या यादव की हुई हार, बीजेपी से लड़ा था चुनाव

इन स्‍कूलों में जारी है कोरोना वैक्‍सीनेशन

दिल्‍ली के जिन सरकारी स्‍कूलों को वैक्‍सीनेशन सेंटर बनाया गया है उनमें केवी एयरफोर्स तुगलकाबाद (संगम विहार), सर्वोदय कन्या विद्यालय (बसईदारपुर), शहीद हेमू कलानी जीएसबीवी (लाजपत नगर), सरकारी गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल 2 (उत्तम नगर), सर्वोदय विद्यालय (मानसरोवर गार्डन), सर्वोदय बाल विद्यालय( वेस्ट पटेल नगर), ईशानी सरकारी कन्या विद्यालय( साकेत) और सर्वोदय विद्यालय सेक्टर 3 रोहिणी सहित कई अन्य स्कूल शामिल हैं.

वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंच रहे लोग

यही नहीं, इस दौरान दिल्ली के न्यू अशोक नगर के एक वैक्सीनेशन सेंटर पर 18 साल से अधिक उम्र के लोग कोरोना वायरस की वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंचे हैं. जबकि एक व्यक्ति ने बताया कि, मेरा स्लॉट 10-12 बजे के बीच है लेकिन मैं थोड़ा पहले आ गया हूं. वैक्सीन लेना बहुत जरूरी है. सभी लोगों को वैक्सीन लगवानी चाहिए.

यह भी पढ़े: #CoronaVirus : यूपी में 2 दिन का लॉकडाउन बढ़ा, अब 6 मई सुबह 7 बजे तक रहेगा लॉकडाउन

इसके अलावा दिल्ली के पश्चिमी विनोद नगर क्षेत्र के एक वैक्सीनेशन सेंटर पर 18-44 साल के लोग वैक्सीन लगवाने के लिए लाइन में लगे हैं. इस दौरान एक व्यक्ति ने कहा कि, मैं इंतजार कर रहा था कि, 18 से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण शुरू हो, आज वो दिन आ गया है. वैक्सीन लगवाने आया हूं और मैं बहुत उत्साहित हूं.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here