ED की शिकायत पर कोर्ट में तलब किये गए केजरीवाल, नोटिस जारी

द लीडर हिंदी: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को बड़ा झटका लगा है.ED की शिकायत पर कोर्ट ने तलब किया. ईडी के शिकंजे से केजरीवाल ज्यादा दिन तक बच नहीं सकेंगे अब ये साफ साबित हो गया है. केजरीवाल के ईडी में पेश ना होने के चलते ईडी ने कोर्ट में अर्जी दी थी. जिस पर कोर्ट ने सीएम केजरीवाल को समन भेजा गया. जिसमें 17 फरवरी को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया गया है.

बतादें जांच एजेंसी ने अदालत का दरवाजा खटखटाया था. आज इस मामले पर दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हुई और कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को पेश होने के लिए नोटिस जारी किया है. ईडी सीआरपीसी 190 के प्रोसीजर के तहत शिकायत कोर्ट में दर्ज कराई थी. शिकायत में आइपीसी 174 लगाई थी.

बतादें ईडी की तरफ से केजरीवाल को लगातार समन जारी हो रहा था. लेकिन सीएम केजरीवाल ईडी के सामने पेश नहीं हो रहे थे.उन्हें डर था कही ईडी उन्हें गिरफ्तार ना कर ले. बतादें ईडी इनदिनों एक्श में नजर आ रही है. लालू यादव,तेजस्वी यादव, केजरीवाल के बाद उसने उत्तराखंड में भी कांग्रेस नेता की तरफ रूख किया है.

ईडी विपक्ष नेताओं पर शिकंजा कंसती नजर आ रही है. उससे केजरीवाल भी शामिल है. बतादें न्यू एक्साइज पॉलिसी (Delhi Excise Policy) से जु़ड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय के भेजे गए 5 समन का AAP नेता ने ने अब तक कोई जवाब नहीं दिया है.

ईडी ने पूछताछ के लिए अरविंद केजरीवाल को पांच बार समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन वह हाजिर नहीं हुए. जिसके बाद जांच एजेंसी ने अदालत का दरवाजा खटखटाया था. आज इस मामले पर दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हुई और कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को पेश होने के लिए नोटिस जारी किया है.

Abhinav Rastogi

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…