बरेली में सिपाही को ट्रक से कुचलने वाले ड्राइवर को कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद

द लीडर हिंदी: जगह : यूपी के जिला बरेली का चौपुला पुल… तारीख : 9 मार्च साल 2018… समय : रात तकरीबन 10 बजकर 45 मिनट। संभल के गुन्नौर में रहने वाले मीरगंज थाने के सिपाही धर्मेंद्र कुमार बहनोई अमित प्रताप सिंह के साथ बाइक से बदायूं की ओर जा रहे थे. तभी चौपुला ओवरब्रिज पर ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी. इससे अमित बाइक से छिटककर रोड पर गिर गए थे. जबकि सिपाही धर्मेंद्र बाइक के साथ ट्रक के पहिए में फंस गए थे.

अमित ट्रक रोकने के लिए चिल्लाते रहे, लेकिन चालक रोहित कुमार ने ट्रक नहीं रोका. सिपाही धर्मेंद्र कुमार ट्रक में फंसकर करीब 50 मीटर तक घिसटते चले गए थे. इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी. हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया था. मामले में अमित प्रताप सिंह ने थाना सुभाषनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

फास्ट ट्रैक कोर्ट में इसका मुकदमा चला. जहां अभियोजन पक्ष की ओर से 9 गवाह पेश किए गए. मामले में अपर सत्र न्यायाधीश फास्ट ट्रैक कोर्ट रवि कुमार दिवाकर ने ट्रक चालक रोहित कुमार को दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई है. साथ ही 50 हजार का जुर्माना लगाया है. अपने फैसले में जज रवि कुमार दिवाकर ने सख्त टिप्पणी भी की कि अगर ट्रक चालकों को राजाओं की तरह सड़क पर मनमानी करने दी गई तो आम नागरिकों का सुरक्षित चलना मुश्किल हो जाएगा.

इस अपराधी को कम सजा दी जाती है तो पुलिस विभाग के निचले स्तर के कर्मचारियों में गलत संदेश जाएगा. पुलिस विभाग के कर्मचारियों को 24 घंटे की सेवा के बावजूद सरकारी सुविधाएं बेहद कम मिलती हैं। पुलिसकर्मियों को त्योहारों पर भी छुट्टी नहीं मिलती, वे जनता की सुरक्षा में लगे रहते हैं।” कोर्ट ने हिट एंड रन मामलों में लापरवाह ट्रक चालकों के रवैये पर चिंता जताते हुए कहा कि ट्रक चालक अक्सर नशे में गाड़ी चलाते हैं, जिससे दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं।

शासकीय अधिवक्ता दिगंबर सिंह ने बताया कि इस मामले में चालक को अधिकतम सजा दी गई. क्योंकि अगर ट्रक चालकों को निर्दोष लोगों को कुचलने की छूट मिल गई, तो सड़क पर चलना मुश्किल हो जाएगा. सिपाही धर्मेंद्र कुमार अपने मां-बाप की इकलौती संतान थे. उनकी मौत से पूरा परिवार उजड़ गया. लापरवाह ट्रक चालकों के लिए यह फैसला चेतावनी की तरह काम करेगा.

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

Bareilly News:  बरेली डीएम मरीज बनकर पहुंचे जिला अस्पताल, लाइन में लगकर जाना अल्ट्रासाउंड का हाल 

बरेली: बरेली के जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बुधवार सुबह जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, लेकिन इस बार कुछ हटकर अंदाज में डीएम खुद मरीज बनकर अस्पताल पहुंचे और अपनी पहचान…

मणिपुर में 3 बार भूकंप के झटकों से दहला इलाका, लोग दहशत में घरों से बाहर भागे

National News : मणिपुर में एक बार फिर धरती कांप उठी। बुधवार की तड़के मणिपुर के कई इलाकों में तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। इन झटकों ने लोगों…