द लीडर हिंदी : लोकसभा चुनाव 2024 के बाद मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार समेत 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के आज नतीजे आने वाले हैं. वोटों की गिनती जारी है. इन सीटों पर 10 जुलाई को वोटिंग हुई थी.इनमें से 10 सीटें विधायकों के इस्तीफे और तीन सीट विधायकों के निधन की वजह से खाली हुई थी.जानकारी के मुताबीक बंगाल की चारों सीटों पर TMC आगे चल रही है.वही बिहार की रूपौली सीट से बीमा भारती पीछे बताई जा रही है. बात करें पंजाब के जालंधर की तो चुनाव आयोग ने आधिकारिक तौर पर अब तक केवल पंजाब की जालंधर पश्चिम की सीट का नतीजा घोषित किया है. इस सीट पर आम आदमी पार्टी के मोहिंदर भगत ने बीजेपी के शीतल अंगुराल को 37 हज़ार से ज़्यादा वोटों से हरा दिया है.
कांग्रेस पार्टी की सुरिंदर कौर इस सीट पर तीसरे नंबर पर रही हैं. चुनाव आयोग के वेबसाइट के मुताबिक़ वोटों की गिनती शुरू होने के क़रीब 5 घंटे बाद बीजेपी केवल 1 सीट पर आगे चल रही है. यह सीट हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर विधानसभा सीट है.इसके अलावा कांग्रेस 5 जबकि टीएमसी पश्चिम बंगाल की सभी 4 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. वहीं जेडीयू और डीएमके एक-एक सीट पर आगे हैं.विधानसभी उपचुनाव के लिए जिन सीटों पर गिनती जारी है उनमें पश्चिम बंगाल की सबसे ज़्यादा 4 सीटें हैं, जबकि हिमाचल प्रदेश की 3, उत्तराखंड की 2 सीटें शामिल हैं.इसके अलावा बिहार, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश और पंजाब की भी एक-एक विधानसभा सीट पर वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से जारी है. सभी सीटों पर वोटों की गिनती सुबह 8 बजे शुरू हो गई है.