#CoronaVirus: कोरोना का सितम, यूपी में 12 से ज्यादा IAS अधिकारी पॉजिटिव

लखनऊ। तेजी से पांव पसार रहा कोरोना अब डराने लगा है. उत्तर प्रदेश में कोरोना का संक्रमण ब्यूरोक्रेसी में पहुंच गया है. यहां के 12 से ज्यादा आईएएस अधिकारी कोरोना संक्रमित मिले हैं. वित्त सचिव संजय कुमार और विशेष सचिव समेत वित्त विभाग के करीब 20 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं.

यह भी पढ़े: कोरोना की बेकाबू रफ्तार का कहर, 24 घंटे में 1.84 लाख नए मामले, 1000 के पार मौत का आकंड़ा

कई अधिकारी कोरोना की चपेट में

इसके अलावा राजस्व परिषद के अध्यक्ष दीपक त्रिवेदी, कृषि विभाग के अपर मुख्य सचिव देवेश चतुर्वेदी, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव बीएल मीना, नगर विकास के एसीएस डॉ. रजनीश दुबे, सीएम ऑफिस के प्रमुख सचिव एसपी गोयल, श्रम विभाग के अपर मुख्य सचिव सुरेश चंद्रा, उच्च शिक्षा विभाग की एसीएस आराधना शुक्ला, खाद्य एवं रसद नागरिक आपूर्ति विभाग की प्रमुख सचिव वीणा कुमारी भी पॉजिटिव आए है.

हमीरपुर समेत तीन जिलों के डीएम कोरोना पॉजिटिव

वहीं सिंचाई विभाग के प्रमुख सचिव अनिल गर्ग और विशेष सचिव प्रशांत शर्मा, मुख्य सचिव के स्टाफ अफसर अमृत त्रिपाठी और हमीरपुर समेत तीन जिलों के डीएम कोरोना पॉजिटिव आए हैं.

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के ऑफिस तक कोरोना का संक्रमण पहुंच गया है. उनके प्रमुख सचिव पीएस गोयल कोरोना पॉजिटिव आए हैं. उनके अलावा सीएम के सचिव अमित सिंह और ओएसडी अभिषेक कौशिक को भी संक्रमण हुआ है. इनके अलावा सीएम के सरकारी आवास के स्टाफ के भी दो लोग कोरोना के शिकार हुए हैं.

यह भी पढ़े: UPPSC की परीक्षा में सात मुस्लिम अभ्यर्थियों को सफलता, जामिया रेजिडेंशियल कोचिंग की संचिता बनी टॉपर

यूपी में 18 हजार से ज्यादा नए मामले

उत्तर प्रदेश में कोरोना की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है. बीते 24 घंटे में यहां 18,021 कोरोना संक्रमित मिले हैं और 85 लोगों की मौत हुई है. जबकि सिर्फ 3,374 लोग ही ठीक हुए हैं.

यूपी में अब तक कोरोना के 7,23,582 मामले सामने आ चुके हैं और 9,309 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में फिलहाल 95,980 मरीजों का इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़े: #UPPanchayatChunav: उपाध्याय परिवार में वर्चस्व की जंग, जेठानी के खिलाफ देवरानी ने ठोकी ताल, क्या सपना चौधरी का दिखेगा कमाल?

indra yadav

Related Posts

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

दिल्ली में बेखौफ बदमाश ने पुलिसकर्मी को कार से कुचला, फिर 10 मीटर तक घसीटा, मौत

द लीडर हिंदी: राजधानी में बेखौफ अपराधियों के हौसले बुलंद है. ये बदमाश लगातार शहर में कई वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इनको पुलिस का भी खौफ नहीं रहा.…