उत्तराखंड में रोज नया रिकॉर्ड बना रहा कोरोना, 24 घंटे में 127 मरे, 7783 नए संक्रमित

0
232

 

द लीडर देहरादून।

लो जी ! बुधवार की सरकारी रिपोर्ट भी आ गई। खबर ये है कि आज भी एक नया रिकॉर्ड बनाते हुए कोरोना राक्षस ने ठहाका लगा कर कहा तुमसे ना संभलेगा। पांच मई की शाम को स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में 24 घंटे में 7783 नए संक्रमित मिले। छोटे से राज्य में ये अब तक एक दिन का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इससे पहले चार मई को 7028 नए कोरोना के संक्रमित मिले। 127 मरीजों की कोरोना से मौत हुई।
इससे पहले सर्वाधिक 128 लोगों की मौत सोमवार तीन मई को हुई थी। 4757 बीमारों के स्वस्थ होने का भी जिक्र है। यानी जितने ठीक हो रहे हैं उसके दोगुने नए बीमार हो रहे हैं। सबसे साफ समझने वाली बात ये कि ये सब अस्पतालों के आंकड़े हैं। घरों में कराह रहे लोगों और मरने वालों का कोई रिकॉर्ड नहीं है। अब तो लोग अस्पताल में भर्ती होने से भी डरने लगे हैं।
पिछले 11 दिन ही में 62000 के करीब नए केस रिकॉर्ड में आये हैं। इधर सरकार कुल एक्टिव केस की संख्या 59526 ही बता रही है। बुधवार को 432 केंद्र में 42268 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए।
रिपोर्ट के मुताबिक अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 211834 हो गई है। इनमें से 144941 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 3142 लोगों की अब तक कोरोना से मौत हो चुकी है। बुधवार को देहरादून में सर्वाधिक 2771 संक्रमित मिले। उधमसिंह नगर में 1043, नैनीताल में 956, हरिद्वार में 599, टिहरी गढ़वाल में 504, चमोली में 283, अल्मोड़ा में 271, पौड़ी में 263, चंपावत में 245, उत्तरकाशी में 240, बागेश्वर में 240, पिथौरागढ़ में 225, रुद्रप्रयाग में 143 संक्रमित मिले।
प्रदेश में अब तक 315 स्थानों पर कंटेनमेंट जोन बन चुके हैं। यहां लॉकडाउन की स्थिति है। ऐसे स्थानों में सामाजिक, धार्मिक, व्यापारिक गतिविधियां प्रतिबंधित हैं। वहीं, लोगों को घरों से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है। देहरादून में 60, हरिद्वार में 11, नैनीताल में 61, पौड़ी में 14, उत्तरकाशी में 60, उधमसिंह नगर में 66, चंपावत में 21, चमोली में तीन, टिहरी में 10, रुद्रप्रयाग में 4, पिथौरागढ़ में एक, अल्मोड़ा में 2, बागेश्वर में 1 कंटेनमेंट जोन है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here