द लीडर : यूरोप में नये सिरे से कोरोना संक्रमण का संकट गहरा रहा है. इस बीच अच्छी खबर ये है कि भारत सरकार अपने नागरिकों को वैक्सीन उपलब्ध कराने के अंतिम चरण पर काम कर रही है. उम्मीद है कि जनवरी में वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगी. अब तक यहां संक्रमण के मामले 1 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुके हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा. हर्षवर्धन (Dr. Harshvardhan)ने सोमवार को वैक्सीन वितरण पर विस्तार से जानकारी साझा की है. ये साफ करते हुए कि वैक्सीन की उपलब्धता को लेकर सरकार किसी तरह की जल्दबाजी में नहीं है. Corona Vaccine Expected January
पहले चरण में 30 करोड़ नागरिकों को कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है. राज्यवार इसकी सूची तैयार की जा रही है. विशेषज्ञों का एक समूह इस पर मंथन में जुटा है. शुरुआत में वैक्सीन पाने वालों में 1 करोड़ स्वास्थ्यकर्मी और 2 करोड़ अन्य कर्मचारी शामिल होंगे, जिसमें पुलिस, सुरक्षा, सफाई आदि विभागों के कर्मचारियों चयनित किया जाएगा. स्वास्थ्य मंत्री ने स्पष्ट किया है कि वैक्सीन लेने से इनकार करने वालों पर कोई दबाव नहीं बनाया जाएगा. Corona Vaccine Expected January
इसे भी पढ़ें : मुख्यमंत्री से मुचैटा लेने वाली महिला आइपीएस ने लौटाया वीरता पुरस्कार
उन्होंने कहा कि देश में 1 करोड़ के करीब जो संक्रमण के मामले सामने आए हैं, उनमें 95 लाख से अधिक संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं. यह अच्छी बात है. दुनिया के अन्य देशों की तुलना में भारत बेहतरी स्थिति में है. सरकार की कोशिश है कि संक्रमण का विस्तार रोकने के साथ सभी नागरिकों को इस संकट से सुरक्षित रखा जाए. Corona Vaccine Expected January