फिर डराने लगा कोरोना : बढ़ते मामलों को देखते हुए पंजाब सरकार ने लिया अहम फैसला, राज्य में मास्क लगाना जरूरी

द लीडर। कोरोना वायरस एक बार फिर लोगों को डरा रहा है. कई राज्यों में एक बार फिर फेस मास्क को अनिवार्य कर दिया है. वहीं अब पंजाब में भी कोरोना वायरस के बढ़ते हुए खतरे को देखते हुए आम आदमी पार्टी की सरकार ने अहम फैसला लिया है.

पंजाब सरकार ने राज्य के लोगों को भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर मास्क लगाने की हिदायत दी है. हालांकि पंजाब सरकार की ओर से अभी तक मास्क नहीं पहनने पर किसी तरह का फाइन नहीं लगाया गया है.

भीड़भाड़ वाले इलाकों पर मास्क जरूर लगाए

पंजाब सरकार ने बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी. पंजाब सरकार ने अपने बयान में कहा कि, कोरोना वायरस के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए राज्य के लोगों को मास्क लगाने की सलाह दी जाती है. भीड़ भाड़ वाले इलाकों पर मास्क जरूर लगाए जाएं.


यह भी पढ़ें: Uttarakhand Bypoll: बीजेपी विधायक कैलाश गहतोड़ी ने मुख्यमंत्री के लिए छोड़ी अपनी सीट, अब चंपावत सीट से चुनाव लड़ेंगे धामी

 

पंजाब सरकार ने कहा कि, भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर मास्क लगाना बेहद जरूरी है. पब्लिक ट्रांसपोर्ट, ट्रेन और टैक्सी का इस्तेमाल करते हुए भी मास्क लगाना जरूरी है. इसके अलावा क्लासरूम और ऑफिस में भी मास्क लगाना जरूरी कर दिया गया है.

पंजाब में बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले

पंजाब में लगातार कोरोना वायरस का खतरा बढ़ता जा रहा है. राज्य में बुधवार को कोरोना वायरस के 30 नए मामले सामने आए थे. इसके साथ ही पंजाब में एक्टिव मरीजों की संख्या अब 100 के पार हो चुकी है. इतना ही नहीं इनमें से चार मरीजों की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

इससे पहले पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ मीटिंग की. विजय सिंगला का कहना है कि, अभी घबराने की जरूरत नहीं है. हालांकि विजय सिंगला ने कहा कि, जरूरत पड़ने पर पंजाब सरकार कड़ी पाबंदियां भी लगा सकती है.


यह भी पढ़ें:  जहांगीरपुरी में बुलडोजर की कार्रवाई पर बोले अखिलेश यादव, BJP ने बुलडोजर को अपनी गैरकानूनी ताकत दिखाने का प्रतीक बना लिया

 

indra yadav

Related Posts

अब जेल जाने से बचे आज़म ख़ान के बड़े बेटे अदीब, बीवी और बहन

आज़म ख़ान के बड़े अदीब आज़म ख़ान, बीवी डॉ. तज़ीन फ़ात्मा और बहन निघत अख़लाक़ जेल जाने से बच गई हैं. तीनों ने कोर्ट में सरेंडर किया. जहां से उन्हें अंतरिम ज़मानत मिल गई है.

Delhi Earthquake: सुबह-सुबह अचानक कांपी धरती तो घरों से बाहर निकले लोग, दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके

दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस हुए है। सोमवार सुबह-सुबह ये झटके महसूस हुए। लोग बिस्तर से उठे ही थे की इसी दौरान सबकुछ हिलने लगा। लोगों का कहना था…