UP में घटा संक्रमण, 24 घंटे में 7,735 नए केस, सरकार का दावा- दूसरी लहर पर पाया कंट्रोल

0
239

लखनऊ। देशभर के साथ यूपी में भी कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. बता दें कि, पिछले 24 घंटों में प्रदेश में कोरोना संक्रमण के सिर्फ 7735  मामले सामने आए हैं.

यह भी पढ़े: UP में नेताओं पर टूटा कोरोना का कहर, 17वीं विधानसभा के 12 सदस्यों की कोरोना से मौत

पिछले 24 घंटे में 17,668 मरीज डिस्चार्ज

यह बीते माह 24 अप्रैल को सामने आए कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक मामलों की संख्या से 30,320 कम है. पिछले 24 घंटे में 17,668 कोरोना संक्रमित व्यक्तियों को उपचार के पश्चात डिस्चार्ज किया गया है. प्रदेश में अब कोरोना के कुल एक्टिव मामलों की संख्या 1,03,276 है.

रिकवरी दर में तेजी से हो रही बढ़ोतरी

इस प्रकार प्रदेश में 30 अप्रैल, 2021 को दर्ज किए गए कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक एक्टिव मामलों 3,10,783 में 68 प्रतिशत की कमी आयी है. राज्य में कोरोना संक्रमण की रिकवरी दर में निरन्तर वृद्धि हो रही है. वर्तमान में यह दर बढ़कर 92.5 प्रतिशत हो गई है. पिछले 24 घंटे में राज्य में 2,89,210 टेस्ट हुए  अब तक 4 करोड़ से अधिक टेस्ट किए गए.

यह भी पढ़े: यूपी में तीसरी लहर से लड़ने की तैयारी शुरू, जिला अस्पताल में बच्चों के लिए बेड आरक्षित

शाम 4 बजे सीएम योगी करेंगे बैठक

कोरोना की दूसरी लहर का कहर उत्तर प्रदेश के गांवों में जारी है. इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ वर्चुअल बैठक करेंगे. इस बैठक में कोविड ड्यूटी कर रहे सभी अधिकारी भी रहेंगे. जिलाधिकारियों की बैठक शाम 4 बजे और जनप्रतिनिधियों की बैठक शाम 5 बजे होगी.

सरकार का दावा, दूसरी लहर पर कंट्रोल किया

इस बीच यूपी सरकार ने दावा किया है कि, हमने कोरोना की दूसरी लहर को कंट्रोल कर लिया है. सरकार का कहना है कि, 3T फ़ॉर्मूले ने कमाल किया है. और ताज़ा आंकड़े अच्छे संकेत लेकर आये हैं. सरकार का कहना है कि, टेस्टिंग, ट्रैकिंग और ट्रिटिंग के जरिए कोरोना की दूसरी लहर के कहर को रोक लिया गया है.

यह भी पढ़े: लखनऊवासियों को मिली टेस्टिंग वैन की सौगात, घर-घर जाकर करेगी कोरोना की जांच

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here