द लीडर हिंदी, नई दिल्ली। भारत में केरल के अलावा पूर्वोत्तर के क्षेत्रों में कोरोना के मामलों में फिर से तेजी देखने को मिल रही है. कोरोना के पिछले सप्ताह के डेटा बताते हैं कि, भारत के कुछ राज्यों के जिलों में मामले बढ़ें है. पर पूर्वोतर में असम को छोड़कर 16.2 प्रतिशत के वृद्धि दर से कोरोना के मामले पिछले सप्ताह बढ़े हैं.
यह भी पढ़ें: असम-मिजोरम की हिंसा पर बोले ओवैसी, कहा- शाह के दौरे के बाद इतनी बड़ी घटना कैसे घटी?
संक्रमण में वृद्धि स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता
पूर्वोत्तर के सात में से चार राज्यों में कोरोना का स्पाइक देखा गया वहीं अरूणाचल प्रदेश में पिछले सप्ताह के कोविड पिक के करीब मामले दर्ज किए गए. पूर्वोत्तर में कोरोना की संक्रमण की वृद्धि स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का विषय बनी हुई है.
सात राज्यों में नहीं घट रही मरीजों की संख्या
पूर्वोत्तर के सातों राज्यों में पिछले एक सप्ताह में 24,632 नए कोरोना के मामले दर्ज किए गए. यह पिछले सप्ताह मिले 21,200 मामलों से कई अधिक हैं.
यह भी पढ़ें: देश में घट रहा संक्रमण, 24 घंटे में मिले 30 हजार से कम नए केस, 415 की मौत
कोरोना के मामलों में हो रहा इजाफा
यह लगातार तीसरा सप्ताह है जहां इस क्षेत्र में कोरोना के मामलों में वृद्धि दर्ज की गई. पूर्वोत्तर में पांच सप्ताह पहले 20 से 27 जून के बीच साप्ताहिक मामलों में 14.5% की गिरावट आई थी. इसके बाद अगले कुछ हफ्तों में इसकी संख्या में थोड़ा बदलाव आया. पर पिछले तीन हफ्तों में संक्रमण की दर लगातार बढ़ती चली गई. पिछले तीन हफ्तों में संक्रमण की दर 17.3%, 15% और 16.2% की वृद्धि दर रिकार्ड की गई.
इस राज्य में हर दिन सामने आ रहे हैं 1500 से अधिक मामले
पिछले सप्ताह के तुलना में मिजोरम में कोरोना संक्रमण की वृद्धि दर 56% तक बढ़ गई, जबकि सिक्किम में यह 47.7% और मेघालय में 35.5% तक बढ़ गई. सात राज्यों में मणिपुर ने सबसे अधिक कोरोना के मामले दर्ज किए गए जहां कोरोना की वृद्धि दर 10% तक बढ़ गई.
यह भी पढ़ें: JEE Advanced 2021 : IIT में प्रवेश के लिए कब होगी परीक्षा, केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने यह दी जानकारी
इस राज्य में इस सप्ताह 7,845 मामले रिकार्ड किए गए, पिछले सप्ताह यहां 7,091 मामले दर्ज किए गए थे. असम में हालांकि कोरोना के साप्ताहिक मामलों में 17.7 प्रतिशत की कमी आई है, पर अब भी राज्य में 1500 से अधिक मामले हर दिन सामने आ रहे हैं.