कोरोना के हाहाकार से प्रशासनिक हलचल,चार आईएएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी

0
556

लखनऊ । प्रदेश सरकार ने चार आईएएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी दी है। इनके अलावा तीन अधिकारियों ने प्रतिनियुक्ति से लौटकर नियुक्ति विभाग में अपनी ज्वाइनिंग दे दी है। इन्हें भी जल्दी ही तैनाती दी जा सकती है।

शासन ने कोविड प्रबंधन में अहम जिम्मेदारी से जुड़े दो प्रमुख विभागों चिकित्सा शिक्षा व चिकित्सा स्वास्थ्य में एक-एक सचिव को तैनाती दी है। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे सौरभ बाबू को सचिव चिकित्सा शिक्षा तथा रविंद्र को सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के पद पर तैनाती दी गई है। भदोही औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बीडा) के सीईओ संदीप कुमार को गोरखपुर का नगर आयुक्त बनाया गया है।

यंहा भी पढ़ें – यूपी पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान शुरू,18 जिलों में 3.16 करोड़ लोग डालेंगे वोट

शासन ने बीडा के सीईओ की अतिरिक्त जिम्मेदारी भदोही की जिलाधिकारी आर्यका अखौरी को सौंपी है। अंतरराज्यीय प्रतिनियुक्ति पर जम्मू कश्मीर गए सचिव स्तर के अधिकारी रिग्जियान सैम्फिल तथा लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी मसूरी में उप निदेशक विद्याभूषण ने लौटकर नियुक्ति विभाग में दे दी है। विदेश ट्रेनिंग पर गईं चांदनी सिंह भी आ गई हैं। उन्होंने भी नियुक्ति विभाग में ज्वाइनिंग दे दी है।केंद्र की प्रतिनियुक्ति से उत्तर प्रदेश वापस हुई, नियुक्ति की प्रतीक्षारत 2010 बैच IAS दुर्गाशक्ति नागपाल को शासन ने विशेष सचिव,चिकित्सा शिक्षा पर तैनाती दी है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here