उत्तराखंड में कोरोना का लगातार एक और शतक, पहाड़ में ज्यादा असर

0
323

 

द लीडर देहरादून।

स्वास्थ्य विभाग की शुक्रवार शाम की रिपोर्ट संक्रमण को घटता दिखा रही हैं। एक दिन में 9000 से ऊपर जो चुका आंकड़ा आज 6000 से नीचे चला गया लेकिन मौत का शतक आज भी लगा। अस्पतालों में भर्ती 116 कोरोना के मरीज दम तोड़ गए।

आज 5775 नए मामले आए और 4483 बीमारों के ठीक होने की सूचना है। ये बात भी है कि आज 25 251 सैंपल ही लिए गए। देहरादून में 24 घंटे में 1583 नए मामले आए। बहुत दिनों बाद 2000 से नीचे का आंकड़ा है। हरिद्वार में 844 नैनीताल में 531 पौड़ी गढ़वाल में 359 पिथौरागढ़ में 225 रुद्रप्रयाग में 285 टिहरी गढ़वाल में 349 उधम सिंह नगर में 692 उत्तरकाशी में 286 चंपावत में 115 चमोली में 201 बागेश्वर में 38 और अल्मोड़ा में 267 नए संक्रमित मिले। प्रदेश में पूर्ण लॉक डाउन वाले क्षेत्र भी बढ़ कर 454 हो गए हैं।


इस बीच एक खास बात और देखने की मिल रही है कि पहाड़ों में मौत और संक्रमण का औसत बढ़ रहा है। पिछले 13 दिन में पहाड़ी जिलों में जितनी मौतें हुई लगभग उतनी ही उससे पहले डेढ़ महीने में हुई थी। पहले पहाड़ से करीब 11 प्रतिशत मामले होते थे अब 18 से ऊपर हैं।
इस बीच सरकार ने प्रदेश के सभी अस्पतालों को निर्देश दिए हैं कि अगर किसी मरीज में कोविड जैसे लक्षण हैं तो उसे आरटी पीसीआर रिपोर्ट के चक्कर में न लटकाएं और तुरंत भर्ती कर उपचार शुरू कर दें।

अज्ञात बीमारी भी फैली

इस बीच पौड़ी जिले के बीरोंखाल ब्लॉक से क्षेत्र विकास अधिकारी ने जिले के मुख्यचिकित्सा अधिकारी को पत्र लिख कर 20 गॉंवों में अज्ञात बीमारी फैलने की सूचना भेजी है। यह सूचना उन्हें कोविड उपचार केंद्र से भेजी गई थी। क्षेत्र विकास अधिकारी नरेशचंद्र सुयाल ने तुरंत मेडिकल टीम भेजने का अनुरोध किया है लेकिन रोग के लक्षणो का पत्र में ज़िक्र नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here