लखनऊ में बीजेपी और आरएसएस की समन्वय बैठक, सीएम योगी आदित्यनाथ भी होंगे शामिल

लखनऊ- लोकसभा 2024 चुनाव से पहले लखनऊ में आरएसएस और बीजेपी की समन्वय बैठक हो रही है जिसमे यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ साथ डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य व बृजेश पाठक बैठक में शामिल होंगे। संगठन की तरफ से बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के साथ संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह के साथ साथ सभी मंत्री इस बैठक में शामिल होंगे।

 

लोकसभा चुनाव को देखते हुए आरएसएस की ओर से बुलाई गई समन्वय बैठक बेहद अहम हो जाती है. इस बैठक में संघ और बीजेपी के बीच तालमेल बिठाने पर चर्चा होगी। 2024 लोकसभा चुनाव को देखते हुए तमाम रणनीति पर चर्चा भी हो सकती है अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर भी विचार किया जा सकता है।

 

22 सितम्बर को आरएसएस चीफ मोहन भागवत भी लखनऊ पहुंच रहे हैं माना जा रहा है कि सरकार और संगठन के बीच प्रमुख मुद्दों को लेकर चर्चा हो सकती है। मोहन भागवत 3 दिन लखनऊ प्रवास पर रहेंगे।

 

लखनऊ में 19 और 20 सितंबर को संघ और बीजेपी चुनाव को लेकर मंथन करेगी. संघ की इस बैठक में बीजेपी और संघ को साथ मिलकर काम करने पर चर्चा होगी. एक सत्र में संघ के अनुषांगिक संगठनों के साथ भी बैठक होगी. इस बैठक में संघ, सरकार और सभी संगठनों के बीच तालमेल को बेहतर करने पर चर्चा होगी. कौन से विषयों को उठाना है और उन पर क्या रुख रखना है ये रणनीति भी तैयार होगी।

 

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री योगी ने 1359 आंगनबाड़ी केंद्रों का किया लोकार्पण और शिलान्यास

SM Zaidi

Related Posts

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

मंच पर भाषण देते-देते बिगड़ी कांग्रेस अध्यक्ष की तबीयत, फिर बोले-मैं इतनी जल्दी नहीं मरने वाला…

द लीडर हिंदी: जम्मू-कश्मीर में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अचानक तबीयत बिगड़ गई. मंच पर भाषण देते समय कांग्रेस अध्यक्ष खरगे को चक्कर…