बरेली कलेक्ट्रेट में चकबंदी का पेशकार रिश्वत लेते गिरफ़्तार

द लीडर हिंदी : यूपी के ज़िला बरेली में तनख़्वाह मिलने के बावजूद ऊपर की कमाई के लालच में एक और बाबू ने अपनी सर्विस बुक पर दाग़ लगा लिया है. उसे कलेक्ट्रेट स्थित चकबंदी अधिकारी अनुराग दीक्षित के कार्यालय से पकड़ा गया है. जिसे पकड़ा गया है, वो उनका पेशकार है और नाम अभय सक्सेना है. इसकी शिकायत भ्रष्टाचार निवारण संगठन के दफ़्तर पहुंचकर क़िला के रहने वाले बुज़ुर्ग दंपति विजय अग्रवाल और सुधा अग्रवाल के मैनेजर सुनील कुमार ने की थी. बताया कि खतौनी पर नाम चढ़ाने की एवज में चकबंदी अधिकारी दफ़्तर में 50 हज़ार रुपये मांगे जा रहे हैं.

तब एंटी करप्शन की टीम ने पेशकार को पकड़ने के लिए जाल बिछाया. टीम सुबह क़रीब साढ़े 10 बजे कलेक्ट्रेट पहुंची. जैसे ही सुनील कुमार ने 50 हज़ार में बतौर किश्त 10 हज़ार रुपये पेशकार अभय सक्सेना को थमाये एंटी करप्शन की टीम ने उसे दबोच लिया. वहां से कोतवाली ले गए. मुक़दमा दर्ज कराया. उसके बाद अब जेल भेजे जाने की तैयारी है. इसी के साथ पेशकार पर निलंबन की तलवार और चकबंदी अधिकारी की भूमिका पर भी सवाल खड़े हो गए हैं.https://theleaderhindi.com/america-broke-its-silence-on-the-allegations-of-whether-america-has-a-hand-in-the-bangladesh-conflict-gave-this-reaction/

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को दिया 7 दिन का वक्त, तब तक वक्फ में नियुक्ति पर रोक

वक्फ संशोधन अधिनियम, 2025 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई।

नासिक में दरगाह-मस्जिद तोड़ने पर बवाल, 21 पुलिस वाले ज़ख़्मी, दर्जनों गिरफ़्तार

महाराष्ट्र के नासिक में हाईकोर्ट के निर्देश पर दरगाह/मस्जिद ढहाने के लिए बुल्डोज़र एक्शन के दौरान भारी बवाल हुआ है.