कांटे की टक्कर के बीच कांग्रेस के चरणजीत सिंह चन्नी ने पंजाब के जालंधर से जीत दर्ज की

द लीडर हिंदी : चुनावी महाभारत में आज चुनावी घमासान चल रहा है. इसी कांटे की टक्कर के बीच पंजाब की जालंधर लोकसभा सीट पर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने जीत दर्ज की है. कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी ने इस सीट पर बीजेपी के सुशील कुमार रिंकू को 1 लाख 75 हजार 993 वोट से हराया है. चन्नी को 3 लाख 90 हजार 53 वोट मिले हैं. 1999 से लेकर 2019 तक इस सीट पर कांग्रेस का दबदबा रहा है .लेकिन पिछले चुनाव में आम आदमी पार्टी ने यहां से जीत दर्ज की थी.पंजाब में कुल 13 लोकसभा सीटें हैं. चन्नी की जीत के बाद बची 12 सीटों में से 6 पर कांग्रेस, 3 पर आम आदमी पार्टी और एक पर शिरोमणि अकाली दल और दो पर निर्दलीय बढ़त बनाए हुए हैं.

बता दें इस चुनावी मैदान में बीजेपी की तरफ से सुशील कुमार रिंकु, कांग्रेस के टिकट पर पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, सीपीआई-एम से मास्टर पुरुषोत्तम लाल, आम आदमी पार्टी की तरफ से पवन कुमार टीनू, बहुजन समाज पार्टी से बलविंदर कुमार, शिरोमणि अकाली दल से मोहिंदर सिंह कायपी को मैदान में उतारा था.https://theleaderhindi.com/these-film-stars-will-contest-lok-sabha-elections-2024/

वही चन्नी के बाद बीजेपी के रिंकू 2,14,060 लाख वोट के साथ दूसरे स्थान पर रहे. आम आदमी पार्टी के पवन कुमार टीनू 2,05,397 वोटों के साथ दूसरे और शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के मोहिंदर सिंह कायपी 66,612 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे. इस बार पंजाब की 13 लोकसभा सीटों के लिए सभी प्रमुख पार्टियों ने अकेले अकेले चुनाव लड़ा. कांग्रेस ने राज्य में खबर लिखे जाने तक 7 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है.

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को दिया 7 दिन का वक्त, तब तक वक्फ में नियुक्ति पर रोक

वक्फ संशोधन अधिनियम, 2025 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई।

नासिक में दरगाह-मस्जिद तोड़ने पर बवाल, 21 पुलिस वाले ज़ख़्मी, दर्जनों गिरफ़्तार

महाराष्ट्र के नासिक में हाईकोर्ट के निर्देश पर दरगाह/मस्जिद ढहाने के लिए बुल्डोज़र एक्शन के दौरान भारी बवाल हुआ है.