रामदेव को ही टूल किट बता कर बाबा पर बरसे कांग्रेस नेता

0
254

द लीडर देहरादून।

एक बार टूल किट का शोर कर कई सरकार विरोधियों को जेल भेज चुकी भाजपा के आक्रामक चेहरे फिर सक्रिय हो गए हैं। इस बार कांग्रेस भी ताल ठोक रही है। खुद को राजनीतिक कहने वाले रामदेव ने फिर उत्तराखंड में भाजपा का मोर्चा संभाला है। उनके कुम्भ और सनातन धर्म को बदनाम क़रने संबंधी बयान पर कांग्रेस ने उन्हें ही टूल किट की संज्ञा दी है। कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष ने बाद में वीडियो जारी कर रामदेव पर तीखा हमला बोला है।
बाबा राम देव ने जिस प्रकार से टूल किट का जिक्र करते हुए हिन्दू धर्म, सनातन परंपरा, गंगा मैया और कुम्भ के सम्मान के साथ जोड़ते हुए अप्रत्यक्ष रूप से कांग्रेस पर आरोप लगाया है, उस पर कांग्रेस ने प्रत्यक्ष राम देव को ही भाजापा का टूल किट करार दे दिया।
उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने भी एक वीडियो बयान जारी करते हुए कहा कि जब जब मोदी और भाजापा के पर्दाफाश जनता के बीच होने लगता है, वे तब तब किसी न किसी को आगे कर के अपनी छवि बचाने का प्रयास करते हैं।
धस्माना ने कहा कि बाबा राम देव को उन तमाम हिंदुओं को जवाब देना चाहिए, जिनके परिजन प्रियजन इस कोरोना महामारी में मर गए। उनको श्मशान में जगह तक नहीं मिली, दाह संस्कार के लिए लकड़ी नहीं मिली और हजारों को गंगा में या तो प्रवाह कर दिए गए या फिर रेत में दफन कर दिए गए। उन्होंने सवाल किया कि क्या ये हिन्दू परमपरा के विपरीत नहीं है? कुंभ में तैयारी की जिम्मेदारी किसकी थी और तैयारी नहीं हुई तो जिम्मेदारी किसकी बनी? देश के नागरिकों के लिए ही वैक्सीन पूरी नहीं थी तो वैक्सीन वेदेश क्यों भेज दी गयी? धस्माना ने कहा कि अगर कोई ये सवाल करेगा तो वो हिन्दू धर्म, सनातन परंपरा, कुम्भ व गंगा मैया का विरोधी कैसे हुआ?
उन्होंने कहा कि जितना गंगा व कुम्भ का सम्मान बाबा रामदेव करते हैं, उससे बहुत ज्यादा सम्मान हम करते हैं। धस्माना ने कहा कि अब देश में बाबा रामदेव की बात पर कोई भरोसा नहीं करता। वह भी पीएम मोदी की तरह झूठ का पिटारा हैं। उन्होंने दावे किए थे कि रसोई गैस सस्ती होगी, पेट्रोल सस्ता होगा। करोड़ों को रोजगार मिलेगा। उनके ये दावे भी हवाई साबित हो गए हैं।

सूर्यकांत धस्माना

 

रामदेव ने कहा कि टूलकिट के माध्यम से कुंभ मेला और सनातन हिंदू धर्म को बदनाम करने की साजिश की जा रही है। ऐसी सनातन और देश विरोधी ताकतों का बहिष्कार करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि कुंभ से कोविड के प्रसार को लेकर तमाम मतभेद हैं। कुछ लोग कुंभ आयोजन को कोरोना फैलने की वजह मान रहे हैं। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत पहले ही कह चुके हैं कुंभ से कोविड के फैलाव का कोई संबंध नहीं है। रामदेव ने अपने ट्विटर एकाउंट पर 44 सेकेंड का वीडियो जारी किया है। बाबा रामदेव ने कहा कि कुंभ मेला और सनातन हिंदू धर्म को बदनाम किया जा रहा है। यह बहुत बड़ी सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीति साजिश है, जो कि पाप और अपराध है। जो लोग ऐसा कर रहे हैं, उनसे हाथ जोड़कर प्रार्थना है जो उनको जो राजनीति करनी है करें, लेकिन हिंदुओं का अपमान न करें।
रामदेव ने कहा कि इस घिनौनी हरकत के लिए देश उनको कभी माफ नहीं करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here