द लीडर हिंदी : राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली जाने वाली भारत जोड़ो यात्रा फिलहाल बंगाल में है. राहुल गांधी की ये यात्रा लगातार सियासी भेट चढ़ रही है. बता दें कि बंगाल के दार्जिलिंग में पुलिस ने राहुल गांधी की सार्वजनिक बैठक को अनुमति देने से इनकार कर दिया है.
यह बैठक 28 जनवरी को होनी है. बता दें बिहार की राजनीतिक उठापटक के बीच इस घटना ने भी कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. नीतीश कुमार के एक बार फिर बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाने के कयासों के बीच कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल को बिहार में भारत जोड़ो न्याय यात्रा का संजोयक बनाने के साथ ही अन्य राजनीतिक गतिविधियों के लिए भी संयोजक नियुक्त किया है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इस संबंध में पत्र जारी कर दिया है.
क्राउड फंडिंग से कांग्रेस ने अब तक करीब 20 करोड़ रुपये जुटाए
वही शनिवार को कांग्रेस नेता अजय माकन ने बताया कि पार्टी ने न्याय यात्रा के दौरान पिछले दो घंटे में करीब दो करोड़ रुपये जुटाए हैं.. अजय माकन, जयराम रमेश समेत कई अन्य नेताओं ने दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में अजय माकन ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी ने क्राउड फंडिंग के जरिए 17 करोड़ रुपये जुटाए थे.
आज पिछले दो घंटे में दो करोड़ रुपये पार्टी को मिले हैं. अजय माकन ने उम्मीद जताई कि आज पार्टी क्राउड फंडिंग से कुल 20 करोड़ रुपये जुटा लेगी. अजय माकन ने ये भी बताया कि अब 670 रुपये से ज्यादा देने वाले दानदाताओं को अब उसे राहुल गांधी का साइन किया हुआ टीशर्ट बतौर उपहार दिया जाएगा. प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस नेताओं ने राहुल गांधी के साइन किए टीर्शट भी दिखाए.
मल्लिकार्जुन खरगे ने कही ये बात
बिहार में जारी घमासान राजनीतिक पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कर्नाटक के कलबुर्गी में मीडिया से बात करते हुए कहा कि ‘जदयू के विपक्षी गठबंधन से बाहर जाने की उन्हें कोई जानकारी नहीं है. उनके दिमाग में क्या है, यह साफ नहीं है. मैं कल देहरादून जा रहा हूं और फिर दिल्ली जाऊंगा.
पूरी जानकारी लेने के बाद ही मैं इस पर कुछ कह सकूंगा. देखते हैं क्या होता है.हमारी कोशिश है कि सभी को एकजुट रखा जाए. मैंने ममता बनर्जी, लालू प्रसाद यादव और सीताराम येचुरी से बात की है. अगर हम एकजुट रहेंगे, तो हम अच्छी टक्कर दे सकते हैं और यह INDIA अलायंस की सफलता होगी. जो लोकतंत्र बचाने के इच्छुक हैं, उनका विचार नहीं बदलेगा और वह हमारे साथ रहेगा.
खरगे ने ममता बनर्जी को पत्र लिखा
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पत्र लिखकर पश्चिम बंगाल से गुजर रही ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ को सुरक्षित रास्ता देने की मांग की है.
खरगे ने लिखा है कि सीएम अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश जारी करें.कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखकर राज्य से गुजरने वाली ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ को सुरक्षित मार्ग सुनिश्चित करने के लिए उचित अधिकारियों को निर्देश जारी करने को कहा है